Indian Railway News: दिल्ली से बिहार के लिए चलेंगी और 7 समर स्पेशल, यहां जानिए पूरा टाइमटेबल

360


Indian Railway News: दिल्ली से बिहार के लिए चलेंगी और 7 समर स्पेशल, यहां जानिए पूरा टाइमटेबल

हाइलाइट्स:

  • दिल्ली से बिहार के लिए और 7 समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं
  • नई दिल्ली से भागलपुर, जयनगर और दरभंगा के लिए चलेगी समर स्पेशल
  • दिल्ली से मुजफ्फरपुर, सहरसा, सीतामढ़ी तथा कटिहार के लिए समर स्पेशल

नई दिल्ली
कोरोना काल में रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कई समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली से बिहार के लिए और 7 समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। उत्तर रेलवे नई दिल्ली से भागलपुर, जयनगर, दरभंगा तथा दिल्ली से मुजफ्फरपुर, सहरसा, सीतामढ़ी तथा कटिहार के लिए समर स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन कर रहा है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने एक बयान में यह जानकारी दी। इन ट्रेनों का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है।

01. 04474 दिल्ली-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल रेलगाड़ी
04474 दिल्ली- मुजफ्फरपुर समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 27.04.2021 को दिल्ली से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 09.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। रास्ते में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोंडा,
मनकापुर जं., बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., भाटपर रानी, मैरवा, सिवान जं., छपरा तथा हाजीपुर जं. स्टेशनों पर ठहरेगी।

02. 04476 नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल रेलगाड़ी
04476 नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 27.4.2021 को नई दिल्ली से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 09.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0, पटना, पटनासाहिब, फतवा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदाह, क्यूल, कजरा, अभयपुर, धारहरा, जमालपुर, बरियारपुर तथा सुलतानगंज स्टेशनों पर ठहरेगी।

Bitcoin Latest Price: बिटकॉइन की कीमत में भारी उछाल, 5 दिन के नुकसान की भरपाई

03. 04478 दिल्ली-सहरसा समर स्पेशल रेलगाड़ी
04478 दिल्ली-सहरसा समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 28.04.2021 को दिल्ली से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर दिनांक 30.04.2021 को 00.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी हापुड़ मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., सिवान जं., छपरा, सोनपुर हाजीपुर जं., समस्तीपुर जं, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।

04. 04480 नई दिल्ली-जयनगर समर स्पेशल रेलगाड़ी
04480 नई दिल्ली-जयनगर समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 29.4.2021 को नई दिल्ली से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन तड़के 05.15 बजे जयनगर पहुँचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी जं., रुदौली, फैजाबाद जं., अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं., वाराणसी जं., वाराणसी सिटी, ओंरिहार जं., गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी तथा मधुबनी स्टेशनों पर ठहरेगी।

रिलायंस फाउंडेशन ने कोरोना मरीजों के लिए की 875 बेड की व्यवस्था, मुफ्त में की जाएगी लोगों की मदद!

05. 04482 नई दिल्ली-सीतामढ़ी समर स्पेशल रेलगाड़ी
04482 नई दिल्ली-सीतामढ़ी समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 29.4.2021 को नई दिल्ली से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन तड़के 02.10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी जं., रुदौली, फैजाबाद जं., अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं., वाराणसी जं., वाराणसी सिटी, ओंरिहार जं., गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर जं. तथा मुजफ्फरपुर जं. स्टेशनों पर ठहरेगी।

06. 04484 नई दिल्ली-दरभंगा समर स्पेशल रेलगाड़ी
04484 नई दिल्ली-दरभंगा समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 30.04.2021 को नई दिल्ली से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोंडा, मनकापुर जं., बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., भाटपर रानी, मैरवा, सिवान जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., ढोली, समस्तीपुर जं, हैयाघाट एवं लहरिया सराय स्टेशनों पर ठहरेगी।

नहीं रहे मारुति सुजुकी के पूर्व MD जगदीश खट्टर, 79 साल की उम्र में निधन

07. 04486 दिल्ली-कटिहार समर स्पेशल रेलगाड़ी
04486 दिल्ली-कटिहार समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 30.04.2021 को दिल्ली से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर दिनांक 02.05.2021 को तड़के 04.00 बजे कटिहार पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी हापुड़ मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., सिवान जं., छपरा, सोनपुर हाजीपुर जं., समस्तीपुर जं, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, थाना बिहपुर एवं नौगछिया स्टेशनों पर ठहरेगी।



Source link