Indian Railway News: रेलवे ने और 9 ट्रेन कर दी कैंसिल, यात्रा पर निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट

116
Indian Railway News: रेलवे ने और 9 ट्रेन कर दी कैंसिल, यात्रा पर निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट
Advertising
Advertising

Indian Railway News: रेलवे ने और 9 ट्रेन कर दी कैंसिल, यात्रा पर निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट

नई दिल्ली: उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने कुछ और ट्रेनों को कैंसिल (Trains Cancel) कर दिया है। कुछ ट्रेनों के मामले में यह कैंसिलेशन अस्थाई रूप से है, वहीं कुछ ट्रेनों के लिए आंशिक रूप से है। इसके अलावा उत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया है। जारी किए गए बयान में कहा गया कि पूर्वोत्‍तर रेलवे के फेफना-चित बडागांव-ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीन स्‍टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग के लिए ट्रैफिक ब्‍लॉक किया जाएगा। इसलिए कुछ रेलगाड़ियां कैंसिल की जा रही हैं, कुछ आंशिक रूप से कैंसिल की जा रही हैं और कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जा रहा है।

ये ट्रेनें हो गईं कैेसिल
– दिनांक 04.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली ट्रेन संख्या 05146 सीवान-छपरा, ट्रेन संख्या 05135 छपरा-औंडिहार, ट्रेन संख्या 05445/05446 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा, ट्रेन संख्या 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया और ट्रेन संख्या 05171/05172 बलिया-शाहगंज-बलिया स्‍पेशल रद्द रहेंगी।
– दिनांक 05.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 05172 शाहगंज-बलिया स्‍पेशल रद्द रहेगी।

Advertising

आंशिक रूप से निरस्‍त रेलगाड़ियां
– दिनांक 02.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली ट्रेन संख्या 22428 आनन्‍द विहार टर्मिनल-बलिया भृगु सुपरफास्‍ट अपनी यात्रा गाजीपुर सिटी पर समाप्‍त करेगी। फलस्‍वरूप दिनांक 03.04.2022 को चलने वाली ट्रेन संख्या 22427 बलिया आनन्‍द विहार टर्मिनल सुपर फास्‍ट अपनी यात्रा गाजीपुर सिटी से प्रारम्‍भ करेगी।
– दिनांक 02.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली ट्रेन संख्या 01001 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-बलिया स्‍पेशल अपनी यात्रा मऊ जं0 पर समाप्‍त करेगी। परिणामस्‍वरूप दिनांक 03.04.2022 को चलने वाली ट्रेन संख्या 01002 बलिया-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस स्‍पेशल अपनी यात्रा मऊ जं0 से प्रारम्‍भ करेगी।
– दिनांक 03.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली ट्रेन संख्या 13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बलिया पर समाप्‍त करेगी। परिणामस्‍वरूप दिनांक 04.04.2022 को चलने वाली ट्रेन संख्या 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकत्‍ता एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बलिया से प्रारम्‍भ करेगी।

Advertising

इन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन
– दिनांक 31.03.2022, 01.04.2022 और 03.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली ट्रेन संख्या 12562 नई दिल्‍ली–जयनगर स्‍वतंत्रता सेनानी एक्‍सप्रेस बारास्‍ता औंडिहार-मऊ-फेफना परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
– दिनांक 01.04.2022 को चलने वाली ट्रेन संख्या 05558 बलसाड-मुजफ्फरपुर स्‍पेशल और दिनांक 02.04.2022 को चलने वाली ट्रेन संख्या 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्‍सप्रेस बारास्‍ता मऊ-भटनी-छपरा परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
-दिनांक 02.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली ट्रेन संख्या 20503 डिब्रुगढ़-नई दिल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस बारास्‍ता फेफना-मऊ-औंडिहार परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
– दिनांक 02.04.2022 को चलने वाली ट्रेन संख्या 19051 बलसाड-मुजफफरपुर एक्‍सप्रेस, दिनांक 03.04.2022 को चलने वाली ट्रेन संख्या 15054 लखनऊ-छपरा एक्‍सप्रेस और ट्रेन संख्या 14016 आनन्‍द विहार टर्मिनल-रक्‍सौल सदभावना एक्‍सप्रेस बारास्‍ता औंडिहार-मऊ-फेफना परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
– दिनांक 04.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली ट्रेन संख्या 15159 छपरा-दुर्ग एक्‍सपेस बरासता औंडिहार-मऊ-फेफना परिवर्तित मार्ग से चलेगी।



Source link

Advertising