Indian Railway News: इस हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस की टाइमिंग में हुआ बदलाव, यात्रा से पहले चेक कर लें नई डिटेल

247
Indian Railway News: इस हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस की टाइमिंग में हुआ बदलाव, यात्रा से पहले चेक कर लें नई डिटेल
Advertising
Advertising


Indian Railway News: इस हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस की टाइमिंग में हुआ बदलाव, यात्रा से पहले चेक कर लें नई डिटेल

हाइलाइट्स

  • ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) ने इसके बारे में जानकारी दी है।
  • ईस्टर्न रेलवे ने यह जानकारी भी दी है कि कोलकाता और झांसी के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की जा रही है।
  • यह ट्रेन पूरी तरह रिजर्व होगी।

नई दिल्ली
रेलवे (Indian Railways) ने एक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (Humsafar Superfast Express Special) की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। यह हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार और मधुपुर के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस है। ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) ने इसके बारे में जानकारी दी है। बदलाव के तहत आनंद विहार और मधुपुर के बीच चलने वाली हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल के रूट पर पड़ने वाले कानपुर सेंट्रल और प्रयागराज स्टेशनों पर इस हमसफर एक्सप्रेस के आने और छूटने की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।

Advertising

ईस्टर्न रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 04046 आनंद विहार-मधुपुर हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल के मामले में 22 जुलाई से जो बदलाव किए गए हैं, उनके तहत ट्रेन अब कानपुर सेंट्रल पर रात 10.15 पर पहुंचेर्गी और 10.20 पर छूटेगी। वहीं प्रयागराज स्टेशन पर यह रात 12.25 पर पहुंचेगी और केवल 2 मिनट ठहरकर 12.27 पर छूटेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04045 मधुपुर-आनंद विहार हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल के मामले में 23 जुलाई से जो बदलाव किए जा रहे हैं, उनके तहत ट्रेन अब प्रयागराज स्टेशन पर रात 3.23 पर पहुंचेगी और 2 मिनट रुककर 3.25 पर छूटेगी। वहीं कानपुर सेंट्रल पर ट्रेन सुबह 5.30 पर पहुंचेगी और 5.35 पर छूटेगी।

ईस्टर्न रेलवे ने कहा है कि इन टाइमिंग्स में बदलाव के अलावा, आनंद विहार और मधुपुर के बीच चलने वाली हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल के लिए बाकी निर्देश पहले वाले ही रहेंगे।

Advertising

कोलकाता और झांसी के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन हो रही शुरू
ईस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट में जानकारी दी है कि कोलकाता और झांसी के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। यह ट्रेन पूरी तरह रिजर्व होगी। ट्रेन संख्या 01106 झांसी-कोलकाता सुपरफास्ट स्पेशल 30 जुलाई से हर शुक्रवार को रात 9.20 पर झांसी के लिए चलेगी। अगले दिन रात 9.05 पर यह कोलकाता पहुंचेगी। इसी तरह वापसी वाली ट्रेन संख्या 01105 कोलकाता-झांसी सुपरफास्ट स्पेशल 1 अगस्त से हर रविवार को कोलकाता स्टेशन से सुबह 7.25 पर निकलेगी और अगले दिन सुबह 7.20 पर झांसी पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: अब स्लीपर से थोड़ा अधिक किराए में मिलेगा एसी सफर का मजा, रेलवे के ‘3E’ क्लास में

बीच में किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
कोलकाता और झांसी के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दोनों ओर से औराई, कल्पी, पोखरायन, गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना जंक्शन, क्यूल जंक्शन, झाझा, जसीडीह जंक्शन, मधुपुर जंक्शन, चितरंजन, आसनसोल, बर्दवान और नैहाटी स्टेशनों पर रुकेगी।

petrol diesel price: पेट्रोल-डीजल की महंगाई से आपको जल्द मिलने वाली है राहत, जानिए कैसे

Advertising



Source link

Advertising