‘Indian Idol 12’ विनर पवनदीप बोले- उत्तराखंडी म्यूजिक और नए सिंगर्स को प्रमोट करूंगा

124


‘Indian Idol 12’ विनर पवनदीप बोले- उत्तराखंडी म्यूजिक और नए सिंगर्स को प्रमोट करूंगा

हरदिल अजीज सिंगर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) के विनर बन चुके हैं। एक ओर जहां ज्यादातर दर्शकों को पवनदीप की जीत पर भरोसा था, वहीं उन्हें खुद इस बात पर यकीन नहीं था। ट्रॉफी जीतने के बाद नवभारत टाइम्स से खास बातचीत में पवनदीप ने कहा कि उन्हें नहीं लगा था कि विनर के तौर पर उनका नाम होगा।

जीतने के बाद भी बुरा लगा
बकौल पवनदीप, ‘मैंने यह नहीं सोचा था कि मैं ही जीतूंगा, क्योंकि सभी इतने धुरंधर कलाकार हैं। आखिर तक मुझे नहीं लग रहा था कि मेरा नाम होगा। मैं बहुत घबराया हुआ भी था। फिर जब मेरा नाम आ गया, तो मुझे बुरा भी लगा कि छह के छह लोगों को ट्रॉफी मिलनी चाहिए। मैं कैसे इसे लेकर जाऊं, यह अच्छा नहीं लगेगा। हम सभी इतने खास दोस्त हो गए थे, पर यह लोगों का प्यार है, आशीर्वाद है। उन्हीं की वजह से मैं यहां तक पहुंचा हूं।’

पढ़ें: पवनदीप के साथ अरुणिता भी ‘Indian Idol 12’ की जॉइंट विनर? आदित्य नारायण ने किया यह पोस्ट

पवनदीप राजन बने Indian Idol 12, बेटे के हाथ में ट्रोफी देख रो पड़ी मां

‘द वॉयस’ जीता, पर तब वक्त सही नहीं था
पवनदीप ‘इंडियन आइडल 12’ से पहले 2015 में 50 लाख की प्राइज मनी वाला रियलिटी शो ‘द वॉयस’ (The Voice) भी जीत चुके हैं। ऐसे में, दोबारा रियलिटी शो में हिस्सा लेने की वजह पूछने पर वह बताते हैं, ‘तब मैं छोटा था। सिर्फ 18 साल का था। इन पांच सालों में मैंने बहुत कुछ सीखा, बहुत कुछ बदला, बहुत से उतार-चढ़ाव भी देखे, तो मुझे लगा कि ‘इंडियन आइडल’ में जाना चाहिए। अभी सही समय है। उस समय शो तो मैं जीत गया, पर वह सही समय नहीं था। ‘इंडियन आइडल’ में मुझे लोगों का बहुत प्यार मिला।’

पढ़ें: अरुणिता संग केदारनाथ जाएंगे ‘Indian Idol 12’ विनर पवनदीप, साथ में होंगे ये कंटेस्टेंट्स

शो में कोई ड्रामा नहीं दिखाया जाता
शो में पवनदीप की गायिकी के अलावा को-कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) के साथ केमिस्ट्री की भी खूब चर्चा रही। क्या शो में टीआरपी के लिए ऐसे ड्रामे बनाए जाते हैं? इस सवाल पर पवनदीप कहते हैं, ‘नहीं, नहीं। हम दोनों डुएट गाते थे न, हम दोनों का पिच मिलता था, तो हम बहुत सारे डुएट गाने लगे, तो ऐसे ही किसी के दिमाग में आ गया, उसने बोल दिया, उसके बाद सब छेड़ने लगे। बाकी, हमारी दोस्ती बहुत पक्की है। हम सारे 10 कंटेस्टेंट परिवार जैसे हो गए हैं। मैं चाहता हूं कि यह दोस्ती हमेशा बनी रहे। ऐसा नहीं होता कि यह सब सोच-समझकर बनाया जाता है। मुझे नहीं लगता कि ऐसे कोई ड्रामा बनाया जाता है।’

Tere Bagairr Song: अरुणिता- पवनदीप का पहला गाना रिलीज, महज 20 मिनट में मिले 44 हजार व्यूज

पढ़ें: ‘इंडियन आइडल 12’ जीतने के बाद पवनदीप से अरुणिता ने क्‍या कहा, सिंगर ने किया खुलासा

स्टूडियो और म्यूजिक स्कूल बनाऊंगा
जीत के बाद के फ्यूचर प्लान पूछने पर पवनदीप ने बताया, ‘अभी तो मैं 10 दिन के लिए केदारनाथ जा रहा हूं। उसके बाद मुंबई आकर घर लेना है और स्टूडियो बनाना है। बस म्यूजिक में ही काम करना है। मैं उत्तराखंडी लोकसंगीत को आगे बढ़ाना चाहता हूं। जैसे पंजाबी गाने, बंगाली गाने, मराठी गाने बहुत अच्छे लेवल पर होते हैं। मूवीज भी आती हैं। मैं चाहता हूं कि पहाड़ी फिल्में भी आएं और उनमें भी बढ़िया गाने हो। पहाड़ी गाने तो बढ़िया होते ही हैं, पर दुनिया भर में उसे प्रमोट कर सकें, तो जरूर करेंगे।’

वहीं, विनर के तौर पर मिली 25 लाख की प्राइज मनी का क्या करेंगे? यह पूछने पर वह बताते हैं, ‘इन पैसों से चंपावत में एक छोटा सा म्यूजिक स्कूल बनाएंगे, क्योंकि वहां भी बहुत टैलंटेड बच्चे हैं। मुझे लगता है कि मैं जरिया बन सकता हूं, उन बच्चों के लिए, जैसे ‘इंडियन आइडल’ एक जरिया है। हम उन बच्चों को सिखाकर करके यहां भेजेंगे, ताकि उनका भविष्य भी अच्छा हो। वे भी सपने देख पाएं।’



Source link