India vs Bangladesh Live Score: पूजा वस्त्राकर ने बांग्लादेश को दिया तीसरा झटका, भारत की धाकड़ शुरुआत
India vs Bangladesh Live Score Asian Games 2023: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश एशियन गेम्स 2023 महिला क्रिकेट का पहला सेमीफाइनल हांग्जो के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है। स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस मैच में बांग्लादेश को चित कर शान से सेमीफाइनल में कदम रखना चाहेगी। भारत ने एशियन गेम्स 2023 महिला क्रिकेट में बेहतर आईसीसी रैंकिंग की वजह से सीथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला था जहां उनकी टक्कर मलेशिया से हुई थी। मलेशिया के खिलाफ भारतीय बैटर्स ने अपना जोर दिखाते हुए मात्र 15 ओवर में 173 रन बोर्ड पर लगाए थे, बारिश की वजह से यह मैच पूरा नहीं हो पाया था और बेहतर आईसीसी रैंकिंग के चलते ही भारत को सेमीफाइनल का टिकट मिला था। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच पर भी बारिश का साया है।
IND W vs BAN W Live Score Updates in Hindi
BANW 21/4 (6)
6:59 AM India vs Bangladesh Live Score: तितास साधु को भी मिली सफलता, बांग्लादेश ने पावरप्ले में खोया चौथा विकेट। 6ठा ओवर लेकर आईं साधु ने शोर्ना एक्टर को क्लीन बोल्ड कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया। भारत की यह गजब की शुरुआत है।
6:55 AM India vs Bangladesh Live Score: पूजा वस्त्राकर क्या गजब की गेंदबाजी कर रही हैं। अपने स्पेल के तीसरे ओवर में उन्होंने शोभना मोस्तरी को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। 5 ओवर के बाद बांग्लादेश 18/3
6:46 AM India vs Bangladesh Live Score: पूजा ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में 6 रन खर्च किए। भारत की यह अभी तक शानदार शुरुआत है, तीन ओवर के बाद बांग्लादेश 12/2
6:43 AM India vs Bangladesh Live Score: तितास साधु ने दूसरे छोर से गेंदबाजी की शुरुआत शानदार अंदाज में की, अपने पहले ओवर से उन्होंने मात्र 1 ही रन खर्चा।
6:40 AM India vs Bangladesh Live Score: पूजा ने पहली गेंद ही गेंद पर शाति रानी को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया, वहीं 5वी गेंद पर उन्होंने शमीमा सुल्ताना का विकेट चटकाया। भारत के लिए यह लाजवाब शुरुआत है।
6:37 AM India vs Bangladesh Live Score: भारतीय पारी का पहला ओवर डाल रही पूजा वस्त्रकर ने पहली और पांचवी गेंद पर दो विकेट लेकर भारत को धाकड़ शुरुआत दिलाई। पहले ओवर के बाद बांग्लादेश 5/2
6:26 AM India vs Bangladesh Live Score: इंडिया और बांग्लादेश की महिला टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर उतर चुकी है। पहले बांग्लादेश का और फिर भारत का नेशनल एनथम बजेगा।
6:20 AM India vs Bangladesh Live Score: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश प्लेइंग 11
भारत प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना (कप्तान), अमनजोत कौर, शैफाली वर्मा, कनिका आहूजा, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, तितास साधु, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर
बांग्लादेश प्लेइंग 11: निगार सुल्ताना (कप्तान), मारूफा अख्तर, नाहिदा अख्तर, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, सुल्ताना खातून, रितु मोनी, शोभना मोस्तरी, राबेया खान, शाथी रानी, शमीमा सुल्ताना (विकेटकीपर)
6:12 AM India vs Bangladesh Live Score: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया इस मैच में टारगेट का पीछा करती हुई नजर आएगी।
6:00 AM India vs Bangladesh Live Score: एशियन गेम्स 2023 महिला क्रिकेट के सभी चार क्वार्टर फाइनल में से एक ही मैच पूरा हो पाया था, वहीं अन्य तीन मैच बारिश की वजह से धुल गए थे। श्रीलंका ने एकमात्र मैच में थाईलैंड को हराया था। पहला सेमीफाइनल इंडिया वर्सेस बांग्लादेश तो दूसरा पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका के बीच होगा।
भारत महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), कनिका आहूजा, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, बरेड्डी अनुषा, टिटास साधु, उमा छेत्री
बांग्लादेश महिला टीम: फरगाना हक, शोभना मोस्टोरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रितु मोनी, नाहिदा अख्तर, शमीमा सुल्ताना, फाहिमा खातून, लता मोंडल, मारुफा अख्तर, संजीदा अख्तर मेघला, राबेया खान, दिशा बिस्वास, शोर्ना अख्तर, सुल्ताना खातून, शाति रानी
India vs Bangladesh Live Score Asian Games 2023: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश एशियन गेम्स 2023 महिला क्रिकेट का पहला सेमीफाइनल हांग्जो के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है। स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस मैच में बांग्लादेश को चित कर शान से सेमीफाइनल में कदम रखना चाहेगी। भारत ने एशियन गेम्स 2023 महिला क्रिकेट में बेहतर आईसीसी रैंकिंग की वजह से सीथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला था जहां उनकी टक्कर मलेशिया से हुई थी। मलेशिया के खिलाफ भारतीय बैटर्स ने अपना जोर दिखाते हुए मात्र 15 ओवर में 173 रन बोर्ड पर लगाए थे, बारिश की वजह से यह मैच पूरा नहीं हो पाया था और बेहतर आईसीसी रैंकिंग के चलते ही भारत को सेमीफाइनल का टिकट मिला था। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच पर भी बारिश का साया है।
IND W vs BAN W Live Score Updates in Hindi
BANW 21/4 (6)
6:59 AM India vs Bangladesh Live Score: तितास साधु को भी मिली सफलता, बांग्लादेश ने पावरप्ले में खोया चौथा विकेट। 6ठा ओवर लेकर आईं साधु ने शोर्ना एक्टर को क्लीन बोल्ड कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया। भारत की यह गजब की शुरुआत है।
6:55 AM India vs Bangladesh Live Score: पूजा वस्त्राकर क्या गजब की गेंदबाजी कर रही हैं। अपने स्पेल के तीसरे ओवर में उन्होंने शोभना मोस्तरी को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। 5 ओवर के बाद बांग्लादेश 18/3
6:46 AM India vs Bangladesh Live Score: पूजा ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में 6 रन खर्च किए। भारत की यह अभी तक शानदार शुरुआत है, तीन ओवर के बाद बांग्लादेश 12/2
6:43 AM India vs Bangladesh Live Score: तितास साधु ने दूसरे छोर से गेंदबाजी की शुरुआत शानदार अंदाज में की, अपने पहले ओवर से उन्होंने मात्र 1 ही रन खर्चा।
6:40 AM India vs Bangladesh Live Score: पूजा ने पहली गेंद ही गेंद पर शाति रानी को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया, वहीं 5वी गेंद पर उन्होंने शमीमा सुल्ताना का विकेट चटकाया। भारत के लिए यह लाजवाब शुरुआत है।
6:37 AM India vs Bangladesh Live Score: भारतीय पारी का पहला ओवर डाल रही पूजा वस्त्रकर ने पहली और पांचवी गेंद पर दो विकेट लेकर भारत को धाकड़ शुरुआत दिलाई। पहले ओवर के बाद बांग्लादेश 5/2
6:26 AM India vs Bangladesh Live Score: इंडिया और बांग्लादेश की महिला टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर उतर चुकी है। पहले बांग्लादेश का और फिर भारत का नेशनल एनथम बजेगा।
6:20 AM India vs Bangladesh Live Score: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश प्लेइंग 11
भारत प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना (कप्तान), अमनजोत कौर, शैफाली वर्मा, कनिका आहूजा, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, तितास साधु, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर
बांग्लादेश प्लेइंग 11: निगार सुल्ताना (कप्तान), मारूफा अख्तर, नाहिदा अख्तर, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, सुल्ताना खातून, रितु मोनी, शोभना मोस्तरी, राबेया खान, शाथी रानी, शमीमा सुल्ताना (विकेटकीपर)
6:12 AM India vs Bangladesh Live Score: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया इस मैच में टारगेट का पीछा करती हुई नजर आएगी।
6:00 AM India vs Bangladesh Live Score: एशियन गेम्स 2023 महिला क्रिकेट के सभी चार क्वार्टर फाइनल में से एक ही मैच पूरा हो पाया था, वहीं अन्य तीन मैच बारिश की वजह से धुल गए थे। श्रीलंका ने एकमात्र मैच में थाईलैंड को हराया था। पहला सेमीफाइनल इंडिया वर्सेस बांग्लादेश तो दूसरा पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका के बीच होगा।
भारत महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), कनिका आहूजा, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, बरेड्डी अनुषा, टिटास साधु, उमा छेत्री
बांग्लादेश महिला टीम: फरगाना हक, शोभना मोस्टोरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रितु मोनी, नाहिदा अख्तर, शमीमा सुल्ताना, फाहिमा खातून, लता मोंडल, मारुफा अख्तर, संजीदा अख्तर मेघला, राबेया खान, दिशा बिस्वास, शोर्ना अख्तर, सुल्ताना खातून, शाति रानी