India US Trade: पीएम मोदी के साथ बैठक से पहले टैरिफ पर ट्रंप ने लिया बड़ा फैसला, भारत को भी लपेटा – News4Social h3>
Image Source : AP
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।
वाशिंगटनः प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक शुरू होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप के इस फैसले के लपेटे में भारत भी आ गया है। एक तरह से यह भारत को बड़ा ट्रेलर है। बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापारिक साझेदारों से आयात पर व्यापक पारस्परिक शुल्क लगाने वाले आदेश पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर किए। इसके तहत अमेरिका किसी देश से आयात की जाने वाली वस्तुओं पर वही शुल्क लगाएगा, जो ये देश अमेरिका से आयात किए जाने वाले सामान पर लगाते हैं।
Advertising
ट्रंप ने कहा है कि व्यापार पर मैंने निष्पक्षता के उद्देश्य से निर्णय लिया है कि मैं पारस्परिक शुल्क लगाऊंगा। मतलब जो भी देश संयुक्त राज्य अमेरिका पर शुल्क लगाते हैं, हम उनसे शुल्क लेंगे – न अधिक, न कम। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सभी देशों को चेतावनी संदेश देते कहा, “वे हमसे कर और टैरिफ वसूलते हैं, यह बहुत सरल है कि हम उनसे सटीक कर और टैरिफ वसूलेंगे।”
Advertising
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पारस्परिक टैरिफ लगाने के अपने इरादों के बारे में बात करते हुए कहा, भारत में लगभग किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ हैं ।” यह कहकर ट्रंप ने एक तरीके से भारत को संकेत दे दिया है कि अगर वह अमेरिका पर से टैरिफ कम नहीं करता तो ट्रंप भी उसी अनुरूप टैरिफ लगाएंगे।
ट्रंप ने सुनाया भारत की हैवी टैरिफ से जुड़ा वाकया
ट्रम्प ने कहा, “…परंपरागत रूप से भारत पैक के शीर्ष पर है। कुछ छोटे देश हैं जो वास्तव में अधिक हैं, लेकिन भारत जबरदस्त टैरिफ वसूलता है। मुझे याद है जब हार्ले डेविडसन भारत में अपनी मोटरबाइक नहीं बेच सका, क्योंकि भारत में – कर इतना अधिक था, टैरिफ इतना अधिक था, हार्ले को और निर्माण करने के लिए मजबूर होना पड़ा… लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने टैरिफ का भुगतान करने से बचने के लिए भारत में एक कारखाना बनाया।यही लोग हमारे साथ कर सकते हैं। वे यहां एक फैक्ट्री, एक प्लांट या जो कुछ भी हो सकता है उसका निर्माण कर सकते हैं और इसमें चिकित्सा, कारें, चिप्स और अर्धचालक शामिल हैं।”
ट्रंर ने कहा-यह पहले हो जाना चाहिए था
ट्रंप ने कहा कि जो काम मैं करने जा रहा हूं, यह पहले हो जाना चाहिए था। जैसे कि कुछ वर्षों पहले चीन ने अपने यहां किया। इसके बाद जबरदस्त नौकरियां होंगी और कीमतें भी स्थिर रहेंगे। ट्रंप का कहना है कि जो हमारे देश पर जितना ज्यादा टैरिफ लगाएगा, हम भी उसी अनुरूप शुल्क लगाएंगे।