India Squad for Australia Series Live Update: संजू सैमसन को नहीं मिलेगा चांस? अक्षर पटेल को मिल सकता है आराम
India Squad for Australia Series Live Update: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान करेंगे। कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर रात साढ़े आठ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम की घोषाणा करेंगे। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुक्रवार से शुरू होने जा रही है। पहला वनडे 22 सितंबर को मोहाली, दूसरा 24 सितंबर को इंदौर और अंतिम वनडे सितंबर को राजकोट में आयोजित किया जाएगा। भारत की वर्ल्ड कप 2023 से पहले यह आखिरी सीरीज है। टीम इंडिया इस सीरीज के जरिए अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने की फिराक में होगी।
India Squad for Australia Series Live Update…
– अगर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाता है तो मोहम्मद शमी के कंधों पर गेंदबाजी आक्रामण की अगुवाई करने की जिम्मेदारी होगी। शमी को एशिया कप में सिर्फ दो ही मैचों में खेलने का मौका मिला।
– विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में चांस मिलने की संभावना कम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयनकर्ता वर्ल्ड कप टीम से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहते हैं। केएल राहुल और ईशान किशन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं।
– स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में आराम दिया जा सकता है। अक्षर एशिया कप के फाइनल से पहले चोटिल हो गए थे। उनकी जांंघ की मांसपेशी में खिंचाव आ गया था, जिसकी वजह से वह खिताबी मुकाबले से बाहर रहे। उनकी जगह स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को फाइनल में मौका मिला था।
भारत ने रविवार को श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया। भारत ने टूर्नामेंट में अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाई। वहीं, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे धाकड़ खिलाड़ी चोट से उबरने के बाद वनडे टीम में वापसी कर चुके हैं। दोनों एशिया कप में अच्छी लय में दिखे। हालांकि, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की फिटनेस चिंता का विषय है। वह इंजरी से कमबैक करने के बाद महज दो ही मैचों का हिस्सा रहे। हालांकि, रोहित ने हाल ही में बताया कि अय्यर 99 प्रतिशत ठीक हैं।
एशिया कप जीतने के बाद कई सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। संभावना जताई जा रही है कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और पेसर बुमराह को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में आराम मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत के विरुद्ध सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान किया। स्टीव स्मिथ, ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। यह तीनों प्लेयर चोट के चलते दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर नहीं गए थे। ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से धूल चटाई।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा।
India Squad for Australia Series Live Update: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान करेंगे। कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर रात साढ़े आठ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम की घोषाणा करेंगे। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुक्रवार से शुरू होने जा रही है। पहला वनडे 22 सितंबर को मोहाली, दूसरा 24 सितंबर को इंदौर और अंतिम वनडे सितंबर को राजकोट में आयोजित किया जाएगा। भारत की वर्ल्ड कप 2023 से पहले यह आखिरी सीरीज है। टीम इंडिया इस सीरीज के जरिए अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने की फिराक में होगी।
India Squad for Australia Series Live Update…
– अगर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाता है तो मोहम्मद शमी के कंधों पर गेंदबाजी आक्रामण की अगुवाई करने की जिम्मेदारी होगी। शमी को एशिया कप में सिर्फ दो ही मैचों में खेलने का मौका मिला।
– विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में चांस मिलने की संभावना कम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयनकर्ता वर्ल्ड कप टीम से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहते हैं। केएल राहुल और ईशान किशन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं।
– स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में आराम दिया जा सकता है। अक्षर एशिया कप के फाइनल से पहले चोटिल हो गए थे। उनकी जांंघ की मांसपेशी में खिंचाव आ गया था, जिसकी वजह से वह खिताबी मुकाबले से बाहर रहे। उनकी जगह स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को फाइनल में मौका मिला था।
भारत ने रविवार को श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया। भारत ने टूर्नामेंट में अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाई। वहीं, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे धाकड़ खिलाड़ी चोट से उबरने के बाद वनडे टीम में वापसी कर चुके हैं। दोनों एशिया कप में अच्छी लय में दिखे। हालांकि, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की फिटनेस चिंता का विषय है। वह इंजरी से कमबैक करने के बाद महज दो ही मैचों का हिस्सा रहे। हालांकि, रोहित ने हाल ही में बताया कि अय्यर 99 प्रतिशत ठीक हैं।
एशिया कप जीतने के बाद कई सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। संभावना जताई जा रही है कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और पेसर बुमराह को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में आराम मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत के विरुद्ध सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान किया। स्टीव स्मिथ, ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। यह तीनों प्लेयर चोट के चलते दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर नहीं गए थे। ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से धूल चटाई।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा।