करतारपुर कॉरिडोर को शुरू करने पर सहमत हुए भारत-पाकिस्तान

167

भारतीय दल और पाकिस्तान के 18 सदस्यीय टीम के बीच मे आज हुए वार्ता में आज यह तय किया गया कि करतारपुर कॉरिडोर पर जल्द से जल्द काम शुरू किया जाय. दोनों देशों के संयुक्त बयान में कहा गया कि “दोनों पक्षो के बीच विभिन्न मुद्दों और प्रस्तावित समझौते के प्रावधानों पर विस्तृत और सकारात्मक वार्ता हुई. दोनों पक्ष करतारपुर कॉरिडोर का संचालन जल्द से जल्द शुरू करने की दिशा मे काम करने को लेकर सहमत हुए”

8e4342a8 43d0 41e3 8666 0e9ba82afc28 -

यहां पर यह महत्वपूर्ण है कि दोनों देशों के बीच के हालात पुलवामा में हुए हमले के बाद से ही बिगड़े हुए हैं. भारत के कश्मीर इलाके में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के कारण माहौल का खराब होना एक सामान्य सी बात है. भारत और पाकिस्तान के बीच यह कदम फिर से हालात सामान्य करने के लिए कारगर साबित होगा.