IND W vs ENG W 3rd ODI LIVE: पिछले मैच में शतक लगाने वाली कप्तान हरमनप्रीत हुईं आउट, भारत ने गंवाया तीसरा विकेट

70
IND W vs ENG W 3rd ODI LIVE: पिछले मैच में शतक लगाने वाली कप्तान हरमनप्रीत हुईं आउट, भारत ने गंवाया तीसरा विकेट


IND W vs ENG W 3rd ODI LIVE: पिछले मैच में शतक लगाने वाली कप्तान हरमनप्रीत हुईं आउट, भारत ने गंवाया तीसरा विकेट

भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज लंदन के ऐतिहासक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मेजबान इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का यह आखिरी इंटरनेशनल मैच है और भारतीय टीम ऐसे में उन्हें विजयी विदाई देना चाहेंगी। झूलन इस मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काे अलविदा कहने वाली हैं। भारत पहले दोनों मैच जीतकर 23 साल बाद पहले ही इंग्लैंड में वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी है। 

झूलन गोस्वामी का करियर: चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर झूलन गोस्वामी दुनिया की सबसे तेज गेंदबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। 6 जनवरी 2002 को इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली झूलन ने 19 साल के करियर में 283 मैचों में 353 विकेट चटकाए हैं। उनके नाम महिला विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। उन्होंने 34 विश्व कप मैचों में 43 विकेट लिए हैं। वे विश्व कप में 2 बार 4 विकेट ले चुकी हैं। झूलन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 1924 रन भी बनाए हैं। इसमें 3 फिफ्टी भी शामिल हैं।

England Women vs India Women 3rd ODI Live: 

4:05 PM: भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। पिछले मैच में नाबाद 143 रन बनाने वाले हरमनप्रीत तीसरे मुकाबले में 9 गेद खेलने के बाद केवल चार रन बनाकर आउट हो गईं।  

3:45 PM: भारत की शुरुआत खराब रही है और टीम ने तीन ओवर के अंदर ही अपने दो विकेट गंवा दिए हैं। शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया खाता खोले बिना पवेलियन लौट गईं। इस समय स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 11 रन है। 

3: 30 PM: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

इंग्लैंड: टैमी बोमॉन्ट, एमा लैंब, सोफ़िया डंकली, ऐलिस कैप्सी, डैनी वायट, एमी जोंस (कप्तान और कीपर), फ़्रेया केंप, सोफ़ी एकलस्टन, चार्ली डीन, केट क्रॉस, फ़्रेया डेविस 

भारत: शेफ़ाली वर्मा, स्मृति मांधना, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, पूजा वस्त्रकर, दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, झूलन गोस्वामी, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

3: 15 PM: इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 



Source link