IND W vs ENG W: स्मृति मंधाना पर भारी पड़ी डैनियल वेट की आतिशी पारी, इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम की टी-20 सीरीज

506
IND W vs ENG W: स्मृति मंधाना पर भारी पड़ी डैनियल वेट की आतिशी पारी, इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम की टी-20 सीरीज
Advertising
Advertising


IND W vs ENG W: स्मृति मंधाना पर भारी पड़ी डैनियल वेट की आतिशी पारी, इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम की टी-20 सीरीज

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने टी-20 सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना की 70 रनों की दमदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने महज 2 विकेट खोकर 18.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की ओर से डेनियल वेट ने 89 रनों की नाबाद खेली, जबकि नताली सीवर ने 42 रनों का योगदान दिया।

Advertising

 

154 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टेमी बीमोंट महज 11 रन बनाकर दीप्ति शर्मा की गेंद पर पवेलियन लौटीं। इसके बाद डेनियल वेट और नताली सीवर ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए 112 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। सीवर को 42 रनों के स्कोर पर स्नेह राणा ने आउट करके भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कप्तान हीथर नाइट 6 रन बनाकर नाबाद रहीं। वेट ने अपनी 89 रनों की लाजवाब पारी के दौरान 56 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और एक सिक्स जड़ा। सोफी एक्लेस्टोन ने अपने 4 ओवर में 35 रन देकर इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। 

Advertising

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने बताया, कौन सा मुकाबला है दुनिया का बेस्ट मैच

इससे पहले भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि, टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। अपनी फील्डिंग को लेकर जमकर सुर्खियां बटोरने वालीं हरलीन देओल मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सकीं और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत (36) ने तीसरे विकेट के लिए मंधाना के साथ मिलकर 68 रनों की पार्टनरशिप की और टीम की पारी को संभाला। नताली सीवर ने भारतीय कप्तान की पारी का अंत किया। स्मृति मंधाना ने 51 गेंदों में 70 रनों की आतिशी पारी खेली और उन्होंने इस इनिंग के दौरान 8 चौके और 2 छक्के लगाए। 
 

संबंधित खबरें

Advertising



Source link

Advertising