IND vs ZIM: केएल राहुल के ओपनिंग करने से क्या कटेगा शुभमन गिल का पत्ता? यहां जानें दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

62
IND vs ZIM: केएल राहुल के ओपनिंग करने से क्या कटेगा शुभमन गिल का पत्ता? यहां जानें दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI


IND vs ZIM: केएल राहुल के ओपनिंग करने से क्या कटेगा शुभमन गिल का पत्ता? यहां जानें दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

IND vs ZIM 2nd ODI Probable Playing XI: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानि कि 20 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है। पहले वनडे में 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। इस आसान जीत के बाद सवाल यह है कि क्या केएल राहुल दूसरे वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन के साथ अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहेंगे? दरअसल, पहले वनडे में केएल राहुल ओपनिंग करने नहीं उतरे थे जिसके बाद टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल उठे थे। राहुल ने फरवरी के बाद इस दौरे पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, एशिया कप से पहले अपनी फिटनेस को परखने और लय हासिल करने के लिए भारतीय कप्तान के पास यही तीन मौके है। ऐसे में पहले वनडे में केएल राहुल के ओपनिंग ना करने की वजह से काफी आलोचना हुई थी।

एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंका ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इन 20 खिलाड़ियों को मिली जगह; यहां देखें पूरी लिस्ट

रणनीति में बदलाव कर अगर दूसरे वनडे में केएल राहुल खुद को पारी का आगाज करने का मौका देते हैं तो शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में खेलना होगा, जो इस समय लाजवाब फॉर्म में चल रहे हैं। गिल ने पहले वनडे में 72 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी। केएल राहुल और शिखर धवन के पारी का आगाज करने से टीम इंडिया का राइट एंड लेफ्ट का कॉम्बिनेशन बरकरार रहेगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का हुए ऐलान, झूलन की हुई वापसी, किरण नवगीरे टी20 टीम में नया चेहरा

पहले वनडे में ओपनर्स के अलावा भारतीय बल्लेबाजी टेस्ट नहीं हुई थी जिसकी वजह से इस डिपार्टमेंट में बदलाव की गुंजाइश काफी कम है। वहीं बात गेंदबाजी की करें तो दीपक चाहर ने चोट से वापसी करते हुए धमाल मचाया था। पिछले मुकाबले में उन्होंने 7 ओवर में 27 रन खर्च कर तीन बड़े विकेट लिए थे। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल को भी तीन-तीन सफलताएं मिली थी।

ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दी शर्मनाक शिकस्त, लॉर्ड्स टेस्ट में पारी और 12 रन से हराया

वहीं चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने 10 ओवर में 36 रन खर्च किए थे मगर उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, कुलदीप यादव को टीम इंडिया इस पूरे दौरे पर लय हासिल करने के लिए मौका देना चाहेगी। अब देखने वाली बात यह होती है कि यह खिलाड़ी अपना आत्मविश्वास कैसे बढ़ाता है। बात सिराज की करें तो उन्हें पिछले मैच में एक सफलता मिली थी। एशिया कप को देखते हुए टीम आवेश खान को सिराज की जगह मौका दे सकती है ताकी वह बड़े टूर्नामेंट से पहले वह लय में रहें। इसके अलावा टीम इंडिया में बदलाव होने के चांस कम है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारतीय संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज/आवेश खान

 



Source link