IND vs ZIM: हिट करना आसान…क्या 200 का आंकड़ा नहीं छूने पर टेंशन में थे शुभमन गिल? कप्तान ने खुद किया खुलासा

7
IND vs ZIM: हिट करना आसान…क्या 200 का आंकड़ा नहीं छूने पर टेंशन में थे शुभमन गिल? कप्तान ने खुद किया खुलासा


IND vs ZIM: हिट करना आसान…क्या 200 का आंकड़ा नहीं छूने पर टेंशन में थे शुभमन गिल? कप्तान ने खुद किया खुलासा

ऐप पर पढ़ें

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बुधवार को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में जिम्बाब्वे को 23 रन से हराकर पांच मैच की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने के बाद टीम के शानदार प्रयास की सराहना की। भारतीय सलामी बल्लेबाज गिल के 66 रन की बदौलत भारत ने चार विकेट पर 182 रन बनाए जिसके बाद टीम के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को छह विकेट पर 159 रन पर रोक दिया। गिल ने मैच के बाद कहा, ”यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मैच था और हमने जिस तरह से बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शुरुआत की, वो शानदार रही।”

क्या शुभमन गिल को इसकी टेंशन थी?

भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर बनाया था। यह पूछने पर कि क्या तीसरे टी20 में वह 200 रन तक नहीं पहुंचने से निराश थे तो गिल ने कहा, ”विकेट पर गेंद रुक-रुककर आ रही थी जिससे लेंथ गेंद पर हिट करना आसान नहीं था।” गिल ने कहा, ”हम लेंथ गेंद पर भी हिट करना चाहते थे। हम सभी जानते हैं कि अगर विकेट से मदद मिलती है तो यह गेंदबाजों के लिए ही होगी। पर जीत में हर किसी ने योगदान दिया, सलामी बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों ने।”

जिम्बाब्वे के कप्तान इस बात से नाखुश

जिम्बाब्वे के कप्तान सिंकदर रजा ने फील्डिंग में हुई चूक पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि इस बार भी फील्डिंग खराब रही। हमें अपने क्षेत्ररक्षण पर नाज है लेकिन आज यह खराब रहा। हमने करीब 20 रन अतिरिक्त दे दिए जिससे हम 23 रन से हार गए।” वॉशिंगटन सुंदर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया जिन्होंने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो अच्छा लग रहा है। हर बार जब भी देश के लिए खेलता हूं तो शानदार लगता है। यह अच्छा विकेट था। पहले दो मैच में गेंदबाजों को काफी मदद मिली।”

मायर्स और गिल ने जड़ा अर्धशतक

जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा डियोन मायर्स (49 गेंद में नाबाद 65 रन, सात चौके, एक छक्का) ने बनाए। उन्होंने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने जिंबाब्वे की बेहद खराब शुरुआत के बाद क्लाइव मेडांडे (37) के साथ छठे विकेट के लिए 77 और वेलिंगटन मसाकाद्जा (नाबाद 18) के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। इससे पहले,  गिल ने (49 गेंद में 66, सात चौक, तीन छक्कों) ने अर्धशतक जमाया। गिल ने यशस्वी जायसवाल (36) के साथ पहले विकेट के लिए 67 और ऋतुराज गायकवाड़ (49) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की पार्टनरशिप की।



Source link