Ind vs Zim: जिम्बाब्वे के खिलाफ तय हुई टीम इंडिया का प्लेइंग XI! इन दो खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

216
Ind vs Zim: जिम्बाब्वे के खिलाफ तय हुई टीम इंडिया का प्लेइंग XI! इन दो खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज


Ind vs Zim: जिम्बाब्वे के खिलाफ तय हुई टीम इंडिया का प्लेइंग XI! इन दो खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

मेलबर्न: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेलने उतरेगी। इस मैच में के नतीजे के बाद टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल का समीकरण साफ हो जाएगा। सुपर-12 के ग्रुप-1 में शामिल भारतीय टीम अब तक टूर्नामेंट में चार मैच खेलकर 6 अंक के साथ पहले स्थान पर है। ऐसे में टीम इंडिया अपने आखिरी मैच के जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित करना चाहेगी। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरे।

हालांकि कप्तान रोहित शर्मा टीम के प्लेइंग इलेवन में लगातार कुछ खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। ऐसे में हो सकता है जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतिम-11 में कुछ अहम बदलाव देखने को मिले।

क्या हो सकते हैं बदलाव

टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि रोहित और राहुल ने एक-एक मैच में अर्धशतक लगाकर जरूर वापसी के संकेत दिए है। वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव अपने प्रचंड फॉर्म में यहां पर तो बदलाव की कोई संभावना नहीं दिख रही है। हालांकि मध्यक्रम में फिनिशर की भूमिका में आए दिनेश कार्तिक पर विचार जरूर किया जा सकता है।

कार्तिक अब तक लगातार टीम के अंतिम-11 में रहे हैं लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकला है। कार्तिक चार मैचों के तीन पारियों में सिर्फ 14 रन ही बना पाए हैं। ऐसे में उनकी जगह टीम में ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है। ऋषभ लगातार प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे हैं। वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ उन पर दांव खेला सकता है।

कार्तिक के अलावा जिस खिलाड़ी ने सबसे अधिक निराश किया है वह हैं रविचंद्रन अश्विन। अश्विन भी अपने उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे हैं। उन्हें भी चार मैचों में खेलने का मौका मिला है जिसमें वह सिर्फ 21 रन बना सके हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में उनके खाते में तीन विकेट हैं।

ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ अश्विन की जगह प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल को एक स्पिन गेंदबाज के तौर पर शामिल किया जा सकता है।

जिम्बाब्वे को हल्के में नहीं लेगी टीम इंडिया

हालांकि भारतीय टीम का मुकाबला जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के साथ जरूर है लेकिन वह नहीं चाहेगी कि उसे किसी तरह से कम आंके। ग्रुप में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को उलटफेर का शिकार बना चुकी है। जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर एक रन से हरा दिया था। ऐसे में भारतीय टीम इस बात का ध्यान जरूर रखेगी।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

T20 WC 2022:घर में टूटा ऑस्ट्रेलिया का दिल, इंग्लैंड के बराबर पॉइंट्स होने के बाद भी क्यों होना पड़ा बाहर
navbharat times -Ind vs ZIM Live Streaming: कब शुरू होगा भारत और जिम्बाब्वे का मुकाबला, कहां देखें फ्री में लाइव टेलीकास्ट
navbharat times -T20 WC 2022: सेमीफाइनल की रेस से बाहर ऑस्ट्रेलिया! श्रीलंका से उलटफेर की उम्मीद, डिफेंडिंग चैंपियन के साथ हो गया खेल



Source link