IND vs WI 1st T20I LIVE: 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लाड़खड़ाया वेस्टइंडीज, अश्विन ने दिया 6ठां झटका

219
IND vs WI 1st T20I LIVE: 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लाड़खड़ाया वेस्टइंडीज, अश्विन ने दिया 6ठां झटका


IND vs WI 1st T20I LIVE: 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लाड़खड़ाया वेस्टइंडीज, अश्विन ने दिया 6ठां झटका

IND vs WI 1st T20I LIVE: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 190 रन का स्कोर बनाया है। वेस्टइंडीज को अब मैच जीतने के लिए 191 रन बनाने होंगे। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (64) ने अर्धशतक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। रोहित T20I क्रिकेट में फिर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दिया है। 

वहीं, दिनेश कार्तिक ने 19 गेंदों पर नाबाद 41 रनों की पारी खेली। कार्तिक ने चार चौके और दो छक्के लगाए। आर अश्विन ने भी नाबाद 13 रन बनाए। रोहित और कार्तिक के अलावा सूर्यकुमार यादव (24), श्रेयस अय्यर (0), ऋषभ पंत (14), हार्दिक पांड्या (1), रवींद्र जडेजा (16) कुछ खास नहीं कर सके। वेस्टइंडीज के लिए अल्ज़ारी जोसेफ़ ने दो विकेट चटकाए। 

IND vs WI 1st T20I LIVE 

IND 190/6

WI 86/6 (13)*

10:59 PM: पारी का 13वां ओवर लेकर आए अश्विन की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में हेटमायर भी हुए आउट। अश्विन की यह दूसरी सफलता है। हेटमायर ने बनाए 14 रन।

10:54 PM: देर आए दुरुस्त आए- रोहित शर्मा ने रवि बिश्नोई को 12वें ओवर में गेंद धमाई मगर इस स्पिनर ने पहली ही गेंद पर पॉवेल को बोल्ड कर भारत को 5वीं सफलता दिलाई। पॉवेल 14 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

10:49 PM: वेस्टइंडीज की आधी पारी समाप्त हो गई है। अब आखिरी 60 गेंदों पर टीम को 118 रनों की दरकार है। क्रीज पर पॉवेल के साथ हेटमायर मौजूद हैं।

10:43 PM: 9वां ओवर लेकर आए अश्विन ने अपनी दूसरी ही गेंद पर पूरन को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पूरन कट शॉट मारने के प्रयास में गेंद विकेट कीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में मार बैठे। पूरन ने बनाए 18 रन। अब पॉवेल का साथ देने हेटमायर आए हैं।

10:40 PM: पॉवेल ने दिखाई पावर- 8वें ओवर में जडेजा की 5वीं गेंद पर पॉवेल ने लॉन्ग ऑन की दिशा में लगाया फ्लैट छक्का। वहां अर्शदीप तैनात थे, मगर वह गेंद को पकड़ नहीं पाए।

10:33 PM: भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले का अंत विकेट मेडन ओवर के साथ किया। क्रीज पर इस समय कप्तान निकोलस पूरन के साथ पॉवेल मौजूद हैं।

10:29 PM: पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर आए भुवनेश्वर कुमार ने दूसरी ही गेंद पर ब्रुक्स (20) को बोल्ड कर भारत को तीसरी विकेट दिलाई है।

10:27 PM: अर्शदीप ने चौथे ओवर से 5 रन खर्च किए, वहीं अश्विन ने अगले ओवर में 10 रन लुटाए। 5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 42 रन है। क्रीज पर ब्रुक्स के साथ पूरन मौजूद हैं।

10:15 PM: पारी का तीसरा ओवर लेकर आए रविंद्र जडेजा ने अपने पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज को झटका दिया। आखिरी गेंद पर उन्होंने जेसन होल्डर को बोल्ड कर भारत को दूसरी विकेट दिलाई।

10:09 PM: अर्शदीप सिंह ने भारत को दिलाई पहली विकेट। मेयर्स को शानदार बाउंसर पर इस बाएं हाथ के गेंदबाजी ने आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। मेयर्स ने बनाए 15 रन।

10:06 PM: भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर से आए 11 रन। काइल मेयर्स और शमरह ब्रूक्स ने ओवर में 1-1 चौका लगाया। दूसरा ओवर लेकर आए अर्शदीप का स्वागत काइल मेयर्स ने छक्के के साथ किया, वहीं तीसरी गेंद पर चौका भी लगाया। ये दोनों खिलाड़ी मूड़ में दिखाई दे रहे हैं।

10:02 PM: 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने काइल मेयर्स और शमरह ब्रूक्स की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है। गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार करेंगे।

9:55 PM: भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 190 रन का स्कोर बनाया। कप्तान रोहित ने 64 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 41 रन बनाए। 

9:50 PM: कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ने खेली तूफानी पारी, भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 191 रनों का लक्ष्य 

9:20 PM: कप्तान रोहित शर्मा अपने करियर का 27वां अर्धशतक लगाकर आउट हो गए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने मार्टिन पप्टिल का सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने का भी रिकॉर्ड तोडा। रोहित ने 44 गेदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रनों की लाजवाब पारी खेली। 

9:08 PM: बतौर कप्तान अपना 50वां मैच खेल रहे रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में अपना 27वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। रोहित ने 35 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। वह अब टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।  

8:55 PM: ऋषभ पंत के बाद हार्दिक पांड्या भी पवेलियन लौट चुके हैं। पंत ने जहां 14 रन बनाए, तो वहीं पांड्या ने केवल एक ही रन का योगदान दिया। 

8:35 PM: इस समय कप्तान रोहित और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं। 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 50 रन है। 

8:30 PM: सूर्यकमार के बाद श्रेयस अय्यर खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। अय्यर को ओबेद मकॉए ने आउट किया। उनका विकेट टीम के 45 के स्कोर पर गिरा है।

8:25 PM : भारत को लगा पहला झटका। मेहमान टीम ने सूर्यकुमार यादव का विकेट गंवा दिया है। सूर्यकुमार 16 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हो गए। भारत का पहला विकेट पांचवें ओवर में 44 के स्कोर पर गिरा है। 

8: 15 PM : तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान 25 रन है। रोहित 13 रन पर और सूर्यकुमार 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

8: 00 PM : भारत की बैटिंग शुरू, रोहित-सूर्यकुमार ओपन करने उतरे

भारत की बैटिंग शुरू हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव ओपनिंग पर उतरे हैं।

7: 35 PM : दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज : शमरह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, निकोलस पूरन (कप्तान एवं विकेटकीपर), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय, कीमो पॉल। 

7: 30 PM : टॉस अपडेट:  वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला है। इस मैदान पर यह पहला अंतर्राष्‍ट्रीय मुकाबला खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के लिए अल्‍जारी जोसेफ डेब्‍यू कर रहे हैं और शिमरन हेटमायर वापसी कर रहे हैं।

7: 05 PM : वनडे के बाद अब टी20 में भी पहला जीत दर्ज करने उतरी टीम इंडिया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला अब से कुछ देर में त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में शुरू होने वाला है। वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम अब टी20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप करना चाहेगी।



Source link