IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ धमाल मचा सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव भी शामिल
भारत और श्रीलंका के बीच तीन जनवरी यानी कल से तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे। युवा प्रतिभाओं से भरी इस टीम को देखते हुए कहा जा रहा है कि नए साल की शुरुआत से ही टीम इंडिया अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियां शुरू कर देगी। ऐसे में इस सीरीज में हर एक भारतीय खिलाड़ी की नजरें अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए टीम में अपनी जगह पक्की करने पर होगी। आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन पर इस सीरीज के दौरान हर किसी की नजरें रहेगी-
IND vs SL: ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के इस बड़े रिकॉर्ड पर मंडरा रहा खतरा, दासुन शनाका तोड़ने से महज दो कदम दूर
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या के लिए टी20 क्रिकेट में पिछला साल लाजवाब रहा था। इस दौरान फैंस को उनकी लीडरस्किलशिप भी देखने को मिली थी। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 के जरिए वापस क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी और पहली ही सीजन में बतौर कप्तान उन्होंने अपनी टीम गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्होंने अपनी धाकड़ परफॉर्मेंस से धमाल मचाया था। आयरलैंड के खिलाफ पहली बार कप्तानी करने के बाद साल का अंत होते-होते उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम की अगुवाई करने का मौका मिला। टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए क्रिकेट के गलियारों में बातें चल रही है कि हार्दिक ही टीम इंडिया के फ्यूचर कैप्टन होंगे। इस वजह से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हार्दिक के ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के साथ कप्तानी का भी टेस्ट होगा।
IND vs SL T20I: श्रीलंका से 7 साल पहले आखिरी बार घर में हारा था भारत, यहां जानें Head-to-Head रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव
मिस्टर 360 के नाम से दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहे सूर्यकुमार यादव का साल 2022 ड्रीम ईयर रहा था। इस साल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने 1000 रनों का आंकड़ा पार किया और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उनके इस धाकड़ परफॉर्मेंस को देखते हुए आईसीसी के टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए उनका नाम भी नॉमिनेट हुआ। सूर्या इस साल भी अपने इस पर्पल पैच को जारी रखना चाहेंगे।
ईशान किशन
साल 2022 के अंत होते-होते ईशान किशन ने एक बार फिर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीता। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में उन्होंने दोहरा शतक जड़ा। इस शतक के बाद बतौर सलामी बल्लेबाज टी20 में भी उन पर हर किसी की नजरें रहेगी। टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज का सबसे बड़ा काम पावरप्ले का फायदा उठाना होता है। ईशान किशन इस काम में माहिर है और इस सीरीज में उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
IND vs SL T20I: जानिए, किस खिलाड़ी के नाम हैं सबसे ज्यादा रन और विकेट, लिस्ट में इस नंबर पर हैं हार्दिक पांड्या
शिवम मावी
भारतीय अंडर-19 विनिंग टीम के गेंदबाज शिवम मावी को पहली बार भारतीय स्क्वॉड में जगह मिली है। 24 साल का यह खिलाड़ी एक बॉलिंग ऑलराउंडर है और टीम इंडिया को इस समय एक हरफनमौला खिलाड़ी की काफी जरूरत है। पिछले साल हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने कई खिलाड़ियों को आजमाया, मगर कोई इस कमी को पूरा नहीं कर पाया। हाल ही में घरेलू क्रिकेट में मावी का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। ऐसे में इस सीरीज के दौरान मावी के प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें रहेगी।
BGT: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएगा ये धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच ने की पुष्टी
उमरान मिलक
रफ्तार के बादशाह उमरान मलिक ने वैसे तो टी20 क्रिकेट से सुर्खियां बटोरी, मगर वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन टी20 के मुकाबले ज्यादा बेहतर रहा। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 50 ओवर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि अब बारी टी20 क्रिकेट में छाप छोड़ने की है। श्रीलंकाई बल्लेबाजों को वह अपनी रफ्तार से काफी परेशान कर सकते हैं।