IND vs SL: अर्शदीप की शर्मनाक हैट्रिक, अपने पहले ही ओवर में करा ली फजीहत, 41 दिन बाद हुई थी वापसी

159
IND vs SL: अर्शदीप की शर्मनाक हैट्रिक, अपने पहले ही ओवर में करा ली फजीहत, 41 दिन बाद हुई थी वापसी


IND vs SL: अर्शदीप की शर्मनाक हैट्रिक, अपने पहले ही ओवर में करा ली फजीहत, 41 दिन बाद हुई थी वापसी

पुणे: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। मैच में भारत के लिए पारी का पहला ओवर खुद कप्तान हार्दिक करने आए। वहीं दूसरे ओवर की शुरुआत अर्शदीप ने की लेकिन पहले ही गेंद पर पाथुम निशंका ने चौका जड़कर उनके लाइन लेंथ को खराब कर दिया। हालांकि दूसरी और तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने शानदार वापसी की और निशंका को रन नहीं बनाने दिया। ऐसा लगा कि वह अर्शदीप अपने इस ओवर को अच्छे से निकाल देंगे लेकिन पांचवी गेंद नो बॉल हो गई।

ऐसे में ओवर की आखिरी गेंद फ्री हो गई लेकिन अर्शदीप कहां रुकने वाले थे उन्होंने इसके बाद दो और लगातार नो बॉल डाल दी जिस पर कुशल मेंडिस ने चौका और छक्का जड़ दिया। हालांकि ओवर की अपनी 9वीं गेंद पर जाकर अर्शदीप ने अपना ओवर पूरा किया और 9 गेंद के अपने इस ओवर में अर्शदीप ने 19 रन खर्च डाले।

इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में अर्शदीप के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया, जिसे वह कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। अपने छोटे से करियर में अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। इस फॉर्मेट में अर्शदीप के नाम कुल 12 नो बॉल हो गए हैं। इस मामले में पाकिस्तान के हसन अली, वेस्टइंडीज के कीमो पॉल और ओशेन स्मिथ 11-11 नो बॉल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

41 दिन बाद हुई थी अर्शदीप की वापसी

अर्शदीप सिंह की भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में 41 दिन वापसी हुई थी। वापसी के साथ उनसे उम्मीद थी कि वह गेंदबाजी में शानदार शुरुआत करेंगे लेकिन अपने पहले ही ओवर में उन्होंने नो बॉल की हैट्रिक लगा दी। अर्शदीप को श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में तबीयत खराब होने के कारण प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।

अर्शदीप सिंह भारत के लिए अपना 22वां टी20 मैच खेल मैदान पर उतरे थे। हालांकि अपने छोटे से करियर में अर्शदीप ने अपनी गेंदबाजी से सबको खूब प्रभावित किया है। बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 33 विकेट ले चुके हैं।

सीरीज में 1-0 से आगे है भारत

श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया ने पहले मुकाबले को 2 रन जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं दूसरे मुकाबले में अब भारत की कोशिश होगी कि वह जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम कर लें।

Sachin Tendulkar: क्रिकेट इतिहास का सबसे अनोखा कैच! सचिन तेंदुलकर देखते रह गए थे, 169 पर पारी हुई थी खत्म
navbharat times -Usman Khawaja: गजब बल्लेबाज है भाई..! उस्मान ख्वाजा ने जड़ा लगातार तीसरा शतक, रिकॉर्डों की बौछार
navbharat times -Ind vs Sl 2nd T20: टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव, संजू सैमसन की जगह विराट को मात देने वाले खिलाड़ी का डेब्यू!



Source link