Ind vs Sa: आज बादल बरसेंगे या फिर छक्के! भारत-अफ्रीका में फाइनल जंग, जानिए कौन किसपर भारी?

147
Ind vs Sa: आज बादल बरसेंगे या फिर छक्के! भारत-अफ्रीका में फाइनल जंग, जानिए कौन किसपर भारी?


Ind vs Sa: आज बादल बरसेंगे या फिर छक्के! भारत-अफ्रीका में फाइनल जंग, जानिए कौन किसपर भारी?

रुपेश सिंह, नई दिल्ली: करीब तीन साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोई वनडे इंटरनैशनल मुकाबला खेला जाना है लेकिन लगता है उस पर मौसम की बुरी नजर पड़ गई है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के इस निर्णायक मुकाबले को देखने को तैयार दिल्लीवासी इस ऊहापोह में हैं कि मंगलवार को बारिश होगी या फिर स्टेडियम में होगी छक्कों की बरसात। हालांकि सोमवार दोपहर बाद बारिश के थमने से पूरे मैच की थोड़ी उम्मीद जरूर जगी। मैदानकर्मी भी ग्राउंड को खेलने लायक बनाए रखने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करते नजर आए। बावजूद इसके निगाहें आसमान पर होंगी और दुआ यही होगी कि वनडे न सही, 20-20 ओवर का ही एक मैच देखने को मिल जाए।

टॉप फॉर्म में श्रेयस
सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीत कर बराबरी पर चल रही हैं और दोनों की निगाहें इस तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होंगी। सीरीज का पहला मुकाबला करीबी रहा था जिसमें टीम इंडिया को हरा मिली थी, लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया ने दबदबे वाली जीत हासिल की। दूसरे वनडे में टीम की जीत के नायक श्रेयस अय्यर से एक बार फिर दमदार पारी की उम्मीद होगी। श्रेयस टॉप फॉर्म में हैं। उन्होंने वनडे की अपनी पिछली छह पारियों में 50, 44, 63, 54, 80* और 113* रन बनाए हैं।

शिखर बनाम पार्नेल
टीम की बैटिंग सीरीज के दोनों मुकाबले में अच्छी रही है लेकिन कप्तान शिखर धवन का बल्ला अभी तक खामोश रहा है। शिखर चाहेंगे कि वह अपने घर दिल्ली में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करें। हालांकि इससे पहले उन्हें साउथ अफ्रीकी पेसर वेन पार्नेल की अंदर आती गेंदों को समझना होगा। सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में पार्नेल ने शिखर को सस्ते में आउट किया है। शिखर ने अभी तक सीरीज में पार्नेल की 19 गेंदों का सामना किया है और इस दौरान केवल चार रन ही बना सके हैं।

सिराज के लिए मौका
भारतीय बोलिंग अटैक की अगुआई कर रहे मोहम्मद सिराज ने अभी तक सीरीज में शानदार गेंदबाजी की है। किफायती रहने के साथ-साथ उन्होंने विकेट भी निकाले हैं। जसप्रीत बुमरा की जगह टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल सिराज इस आखिरी मुकाबले में पूरी ताकत लगाते हुए चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहेंगे।

IND vs SA Head To head

  • कुल मैच: 89
  • भारत जीता: 36
  • सा. अफ्रीका जीता: 50
  • नो रिजल्ट : 3

नंबर्स गेम:

  • 3 शतक लगे हैं इस साल भारत की ओर से वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में। ये शुभमान गिल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकले हैं
  • 16 रन और बनाते ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल में शिखर धवन के नाम 1000 रन हो जाएंगे

संभावित प्लेइंग XI
भारत:
शिखर धवन (कप्तान), शुभमान गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), यानेमन मलान, तेंबा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक्स क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, ब्योर्न फोर्टन

पिच व मौसम
कोटला की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड बल्लेबाज को रन बनाने में अतिरिक्त मदद करते हैं। हालांकि, यहां की पिच का मिजाज पिछले कुछ वर्षों में बहुत बदला है। फास्ट बोलर स्विंग और उछाल पाने लगे हैं। पिछले चार मैचों में गिरे 55 में से 32 विकेट पेसर्स ने निकाले हैं। आसमान में बादल रहने से पेसर्स को शुरुआत में पिच से स्विंग मिलने की पूरी उम्मीद है। दूसरी पारी में ओस की भूमिका होगी। टॉस जीतने वाली टीम बाद में बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। मंगलवार को भी बारिश होने की आशंका जताई गई है। शाम को कुछ घंटों के लिए बारिश बंद रहने की उम्मीद है।

IND vs SA Delhi ODI weather: बारिश के बीच फाइनल वनडे होगा या नहीं, दिल्ली में कैसा होगा मंगलवार को मौसमnavbharat times -Ind vs Sa highlights: धोनी के घर में भारत का बजा डंका, श्रेयस अय्यर-ईशान किशन ने जिताया रांची वनडे

IND vs SA: सिराज के बाद श्रेयस-ईशान का जलवा, SA बोलर्स की उड़ाई धज्जियां



Source link