Ind vs Sa: विराट कोहली के पावरगेम के तूफान में उड़ेंगे दुश्मन, डेथ ओवर्स में हार्दिक से भी खूंखार हैं ‘किंग’

68
Ind vs Sa: विराट कोहली के पावरगेम के तूफान में उड़ेंगे दुश्मन, डेथ ओवर्स में हार्दिक से भी खूंखार हैं ‘किंग’


Ind vs Sa: विराट कोहली के पावरगेम के तूफान में उड़ेंगे दुश्मन, डेथ ओवर्स में हार्दिक से भी खूंखार हैं ‘किंग’

नई दिल्ली: विराट कोहली ने करीब ढाई साल तक फॉर्म से जूझने के बाद एक महीने का ब्रेक लिया था। वह एशिया कप में लौटे और भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी20 सीरीज में भी उम्दा प्रदर्शन किया। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 का वर्ल्ड कप के मद्देनजर विराट की लय भारत के लिए अच्छा संकेत है। उन्हें सिर्फ अपनी इसी लय को बरकरार रखने की जरूरत है।

आत्मविश्वास भी लौटा
टी20 इंटरनेशनल में रनों का पीछा करते हुए डेथ ओवर्स (17-20) में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 12 सिक्स भी विराट ने ही मारे हैं। विराट ने 17 से 20वें ओवर के बीच 12 सिक्स लगाए हैं। इनमें एक सिक्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले का है। विराट की बाउंड्री हिटिंग काबिलियत की तारीफ करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा, ‘वह अच्छी गेंदों पर चौके छक्के लगा रहे हैं और यह आत्मविश्वास से आता है। विराट का आत्मविश्वास जबर्दस्त है और इसी से वह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आए हैं। लंबे समय से रन नहीं बन रहे थे जिससे उनका आत्मविश्वास हिल गया था ।’

टॉप चेज मास्टर
लक्ष्य का पीछा करने में विराट का कोई जोर नहीं और यह बात उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी साबित की। टी20 इंटरनेशनल में रनों का पीछा करते हुए विराट ने रेकॉर्ड 1536 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उनके नाम 1195 रन हैं। पूर्व क्रिकेटर अजय जाडेजा ने विराट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ चेज मास्टर्स में से एक करार देते हुए कहा, ‘विराट टीम को जो मजबूती प्रदान करते हैं वह हमेशा से ज्यादा महत्वपूर्ण है। वह चेज मास्टर हैं और खेल की गति को अच्छी तरह समझते हैं।’

डेथ ओवर्स में हार्दिक से भी खतरनाक
डेथ ओवर्स में विराट का स्ट्राइक रेट कमाल का रहा है। साल 2019 से अभी तक टी20 इंटरनेशनल के डेथ ओवर्स में विराट ने 208.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस समय काल में कम से कम 300 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सिर्फ अफगानिस्तान के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान का स्ट्राइक रेट ही विराट से बेहतर रहा है। जादरान ने 222.60 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। भारत की ओर से इस लिस्ट में दूसरे बल्लेबाज हार्दिक पंड्या हैं। लिस्ट में पांचवें स्थान पर चल रहे हार्दिक ने डेथ ओवर्स में 186.60 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

नंबर्स गेम

  • 433 रन बना चुके हैं विराट इस साल 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक और एक शतक लगाया है
  • 19 फिफ्टी प्लस स्कोर बना चुके हैं विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में रनों का पीछा करते हुए। वर्ल्ड क्रिकेट में यह सर्वाधिक है

Monty Panesar on Deepti Sharma Mankad Incident: दीप्ति शर्मा पर बवाल मचाने वालों को पसंद नहीं आएगा मोंटी पनेसर का जवाब

Ind vs Aus highlights: वर्ल्ड कप से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, घरेलू मैदान पर लगातार 10 सीरीज से अजेयnavbharat times -Ind vs Aus: पहले गुस्सा, फिर दिखाया प्यार… सिर्फ 8 गेंद में हीरो बने दिनेश कार्तिक को रोहित ने थमाई ट्रॉफीnavbharat times -बाबर आजम का पीछा नहीं छोड़ रहा चीकू वाला ‘भूत’, कर रहे थे कोहली से रेस, सूर्यकुमार ने दिया 11000 वोल्ट का झटका



Source link