IND vs SA: रोहित शर्मा से आज छिन सकता है नंबर-1 का ताज, टी20 में फिर किंग बनेंगे विराट कोहली

66
IND vs SA: रोहित शर्मा से आज छिन सकता है नंबर-1 का ताज, टी20 में फिर किंग बनेंगे विराट कोहली


IND vs SA: रोहित शर्मा से आज छिन सकता है नंबर-1 का ताज, टी20 में फिर किंग बनेंगे विराट कोहली

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर धमाकेदार शुरुआत की है। मैच में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया था लेकिन टीम के दो धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में निराश किया। मुकाबले में रोहित शर्मा जहां बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए तो विराट कोहली सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में दूसरे टी20 मैच में उम्मीद है कि रोहित और कोहली से एक बड़ी पारी देखने को मिले।

इसके साथ ही विराट कोहली के पास मौका होगा कि वह मौजूदा कप्तान से टी20 इंटरनेशनल में नंबर-1 ताज छीन लें। रोहित इस समय टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं विराट कोहली इस मामले में अभी दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि दोनों के बीच रनों का अंतर अब काफी कम रह गया है।

कोहली बनेंगे टी20 का किंग?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में कुल 108 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 100 पारियों में 50.18 की औसत से 3663 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 33 अर्धशतक शामिल है। इस फॉर्मेट में उन्होंने हाल ही में एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी।

वहीं भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 3694 रन बना चुके हैं। वह टीम इंडिया से लिए अब तक कुल 140 मैच खेले हैं, जिसमें उनका औसत 32.12 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए इस फॉर्मेट में चार शतक और 28 अर्धशतक भी लगाए हैं। ऐसे में विराट कोहली के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में होने वाले मैच में मौका होगा कि वह 31 रन बनाकर रोहित शर्मा को वो पीछे छोड़े। हालांकि टी20 के अलावा विराट कोहली टेस्ट और वनडे में रोहित से काफी आगे हैं।

टी20 विश्व कप से पहले तैयारी का आखिरी मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में भारतीय टीम के पास तैयारी का आखिरी मौका है। इस सीरीज के बाद भारत की टी20 टीम ऑस्ट्रेलिया के रवाना हो जाएगी। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद 6 अक्टूबर को टीम को ऑस्ट्रेलिया के निकेलगी। यहां पहुंचने के बाद टीम को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ प्रैक्टिस मैच खेलना है।

इस मैच के टीम इंडिया मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ भी प्रैक्टिस मैच में भिड़ेगी। मुख्य टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान के साथ है।

Ind vs Sa 2nd T20: क्या भारत और दक्षिण अफ्रीका के दूसरे बारिश बनेगी विलेन, मौसम नहीं दे रहे शुभ संकेत
navbharat times -Jasprit Bumrah Injury: बुमराह को लेकर हार मानने को तैयार नहीं टीम इंडिया, द्रविड़ ने वर्ल्ड कप खेलने पर कही बड़ी बात
navbharat times -Ind vs Sa 2nd T20 Live Streaming: इतने बजे शुरू होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टी20, कहां उठाएं लाइव स्ट्रीमिंग का मजा



Source link