IND vs PAK: सचिन से लेकर विराट तक पाकिस्तान के खिलाफ खेली गईं वो 4 पारियां, जिन्हें कभी नहीं भूल पाएंगे भारतीय फैंस | India vs Pakistan asia cup sachin tendulkar to virat kohli innings played by indian batsman against pak | Patrika News

123
IND vs PAK: सचिन से लेकर विराट तक पाकिस्तान के खिलाफ खेली गईं वो 4 पारियां, जिन्हें कभी नहीं भूल पाएंगे भारतीय फैंस | India vs Pakistan asia cup sachin tendulkar to virat kohli innings played by indian batsman against pak | Patrika News


IND vs PAK: सचिन से लेकर विराट तक पाकिस्तान के खिलाफ खेली गईं वो 4 पारियां, जिन्हें कभी नहीं भूल पाएंगे भारतीय फैंस | India vs Pakistan asia cup sachin tendulkar to virat kohli innings played by indian batsman against pak | Patrika News

.सौरव गांगुली (कार्लटन एंड यूनाइटेड ट्राई सीरीज 2000) –
यह वह दौर था जब भारतीय टीम फिक्सिंग के आरोपों के चलते बिखर गई थी और कप्तानी सौरव गांगुली के हाथों में दी गई थी। 2000 में भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित कार्लटन एंड यूनाइटेड ट्राई सीरीज में दादा ने एक ऐसी पारी खेली थी। जिसे भारत के साथ-साथ पाकिस्तानी फैंस भी हमेशा याद रखेंगे। एडिलेड ओवल में हुए मैच में सौरव गांगुली ने 141 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 267 का स्कोर बनाने में सफल रहा था। बाद में अनिल कुंबले के चार विकेट की मदद से टीम इंडिया वह मुकाबला 48 रनों से जीतने में कामयाब रही।

सचिन तेंदुलकर (2003 वर्ल्ड कप) –
सचिन ने वैसे तो अपने करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं। लेकिन 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 98 रनों की पारी उनके करियर की सबसे अच्छी वनडे पारियों में से एक है। इस मैच में पाकिस्तान ने शहीद अनवर के शानदार शतक की मदद से भारत को 274 रनों का लक्ष्य दिया था। वकार यूनुस, वसीम अकरम और शोएब अख़्तर जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी लाइनअप के सामने इस लक्ष्य को पाना आसान नहीं था। लेकिन सचिन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत को इस लक्ष्य तक पहुंचाया। हालांकि वे शतक से चूक गए। लेकिन उनकी यह पारी फैंस के दिल आज भी अमर है। सचिन ने सिर्फ 75 गेंदों पर 12 चौके और एक सिक्स की मदद से 98 रन की पारी खेली।

विराट कोहली (एशिया कप 2012) –
एशिया कप 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई विराट कोहली की इस पारी ने उनके करियर को बदल कर रख दिया। यह कोहली के अपने वनडे करियर की सबसे अच्छी पारी है। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 329 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद हफीज (105) और नासिर जमशेद (112) ने शानदार शतक जड़ा था। जवाब में भारतीय टीम छह विकेट से मैच जीतने में सफल रही। कोहली ने 148 गेंदों में 183 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस यादगार पारी में 22 चौके और एक सिक्स शामिल थे।

रोहित शर्मा (वर्ल्ड कप 2019) –
वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की यह पारी सबसे यादगारी पारियों में से एक है। रोहित ने महज 113 गेंदों पर 140 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें 14 चौके और तीन सिक्स शामिल थे। रोहित के करिश्माई पारी की बदौलत भारत ने पांच विकेट पर 336 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में 40 ओवरों में छह विकेट पर 212 रन ही बना सकी। डकवर्थ एंड लुईस नियम के तहत भारत ने उस मुकाबले को 89 रनों से जीत लिया था।





Source link