Ind vs NZ 3rd ODI Match LIVE: रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को दी अच्छी शुरुआत

24
Ind vs NZ 3rd ODI Match LIVE: रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को दी अच्छी शुरुआत


Ind vs NZ 3rd ODI Match LIVE: रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को दी अच्छी शुरुआत

India vs New Zealand 3rd ODI Match LIVE: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। भारतीय टीम में 2 बदलाव देखने को मिले हैं, जबकि एक बदलाव न्यूजीलैंड ने किया है।

भारत की टीम में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है, जिन्हें आराम दिया गया है। उनकी जगह उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है। शमी ने लाल गेंद से प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है, क्योंकि 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। 

Ind vs NZ 3rd ODI Match LIVE Score Updates

IND 31/0 (5)

1:47 PM : जैकोब डफी के 5वें ओवर में शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने अपने हाथ खोले। गिल ने फाइनल लेग की दिशा में पारी का पहला छक्का लगाया, वहीं रोहित शर्मा ने सामने की तरफ 6 रन बटोरे, 5 ओवर के बाद भारत 31 रन बिना किसी विकेट के नुकसान के। रोहित 17 और गिल 12 रन बनाकर क्रीज पर।

1:41 PM : पारी का तीसरा ओवर लेकर आए जैकोब डफी के ओवर में रोहित शर्मा ने बैक टू बैक चौके लगाए। रोहित अच्छे टच में दिख रहे हैं। आज फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं।

1:34 PM : भारत की टीम ने पहले ओवर में सिर्फ 3 रन बनाए, जिसमें एक रन वाइड का शामिल था। 

1:30PM : भारत की टीम ने बल्लेबाजी की शुरुआत कर ली है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपन करने उतरे, जबकि जैकब डफी ने गेंदबाजी की शुरुआत की। वे डेब्यू कर रहे हैं। 

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर

इस मैच को जीतकर भारत की टीम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन बनना चाहेगी। भारत की टीम इंदौर के अभेद्य किले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। भारत ने यहां जितने वनडे मैच खेले हैं, उन सभी में जीत हासिल की है। ऐसे में कीवी टीम के लिए सीरीज का आखिरी मैच जीतना मुश्किल होने वाला है।

इस मैच का टॉस भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजे होगा, जबकि मैच की पहली बॉल एक बजकर 30 मिनट पर होगी। भारत के लिए ये आखिरी वनडे मैच है, क्योंकि अब टी20 सीरीज होगी और इसके बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। ऐसे में भारत की टीम अपने मोमेंटम को बरकरार रखना चाहिए और मैच जीतकर कीवी टीम का सफाया करना चाहेगी।  



Source link