IND vs ENG: आज भारत पर कहर बनकर टूटेगा इंग्लैंड, जेम्स एंडरसन ने बताया वापसी का प्लान | ENG vs IND James Anderson said England will be on an attack on Day 3 | Patrika News

108


IND vs ENG: आज भारत पर कहर बनकर टूटेगा इंग्लैंड, जेम्स एंडरसन ने बताया वापसी का प्लान | ENG vs IND James Anderson said England will be on an attack on Day 3 | Patrika News

ऐसे में तीसरे दिन की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टीम का प्लान बताया है। एंडरसन ने कहा कि भारत की तरह इंग्लैंड भी इस मैच में वापसी करेगी और तीसरे दिन से अटैक करेगी। एंडरसन का मानना है कि उनके बल्लेबाज आक्रामक प्रवत्ति के हैं और ऐसा करने में सक्षम हैं। एंडरसन ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘हम भी उनकी तरह की स्थिति में हैं जिससे हमें भरोसा है कि हम भी ऐसा ही कुछ कर सकते हैं। ’’

एंडरसन ने कहा, ‘‘हमें निचले क्रम में अपना काम करना है, हमें कुछ बड़ी भागीदारियां करनी होंगी और भारत पर दबाव बनाना और हमारा सबसे बेहतर ‘डिफेंस’ आक्रमण करना होगा। ’’ पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तान बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड को इस तरह की मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला था।

ये भी पढ़ें – सूर्यकुमार यादव ने ससुराल में दिखाई ‘दादागिरी’, पत्नी देविशा ने ऐसे लगाई क्लास

एंडरसन ने कहा, ‘‘पिछले कुछ हफ्तों में हम इसी तरह की मुश्किल परिस्थिति में थे और हमने जिस तरह से तब प्रतिद्वंद्वी टीम को दबाव में लाने की कोशिश की थी, उसी तरह यहां भी करेंगे।“ उन्होंने कहा, ‘‘हम स्केार बनाना चाहते हैं और मैच को आगे बढ़ाना चाहते हैं। हम यही करने की कोशिश करेंगे। ’’ एंडरसन ने 60 रन देकर पांच विकेट झटके थे। लेकिन उन्होंने माना कि पंत की शानदार पारी ने लय भारत के पक्ष में कर दी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे वास्तव में लगा कि हमने कल सुबह और दोपहर में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। लेकिन पंत फिर शानदार पारी खेली। ’’ एंडरसन ने कहा, ‘‘वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, वह सभी तरह के शॉट खेलता है और वह इन्हें खेलने में जरा भी हिचकता नहीं है इसलिये उसे गेंदबाजी करना मुश्किल है। ’’

फिर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्राड पर 29 रन जोड़कर एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया। ब्राड ने इस ओवर में अतिरिक्त सहित कुल 35 रन दिये। एंडरसन ने कहा, ‘‘सामान्य दिन में इस तरह के शॉट में गेंद बल्ले से छूकर क्षेत्ररक्षक के हाथों में चली जाती है और अगर ऐसा होता तो कोई भी इस ओवर के बारे में बात नहीं करता। लेकिन यह ओवर जिस तरह से गया, मुझे लगता है कि यह काफी दुर्भाग्यशाली रहा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘कभी कभार शीर्ष क्रम के बल्लेबाज को गेंदबाजी करना आसान हो सकता है। लेकिन पुछल्ले गेंदबाजों के खिलाफ लय हासिल करना थोड़ा पेचीदा हो जाता है। ’’

.स्पोर्ट्स से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारी सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Patrika पर पाएं।





Source link