Ind vs Ban Schedule: बांग्लादेश से लोहा लेने के लिए तैयार टीम इंडिया, जानें शेड्यूल, स्क्वॉड और मैच की टाइमिंग

236
Ind vs Ban Schedule: बांग्लादेश से लोहा लेने के लिए तैयार टीम इंडिया, जानें शेड्यूल, स्क्वॉड और मैच की टाइमिंग


Ind vs Ban Schedule: बांग्लादेश से लोहा लेने के लिए तैयार टीम इंडिया, जानें शेड्यूल, स्क्वॉड और मैच की टाइमिंग

ढाका: भारतीय टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) के दौरे पर पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं। टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड गई थी। उस सीरीज में कई बड़े नामों ने आराम करने का फैसला किया था। इसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर विराट कोहली और केएल राहुल जैसे नाम शामिल थे। इस दौरे पर ये सभी खिलाड़ी मैदान पर नजर आने वाले हैं। अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप है, ऐसे में टीम उसे ध्यान में रखकर खेलने उतरेगी।

वनडे के बाद होगी टेस्ट सीरीज

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर को होगी। पहला मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। 7 दिसंबर को इसी मैदान पर सीरीज का दूसरा मुकाबला भी होगा। आखिरी मैच चटगांवम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे की द्विपक्षीय सीरीज खेली थी। वह सीरीज बांग्लादेश में ही हुई थी और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को उस सीरीज में 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी। उस सीरीज के बाद दोनों टीमों में चार वनडे हुए हैं और सभी में टीम इंडिया को जीत मिली है।

14 दिसंबर से चटगांव में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच ढाका में 22 दिसंबर से होगा। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को अपने सभी टेस्ट मैच जीतने होंगे। इसी वजह से टीम के लिए यह दौरा महत्वपूर्ण होने वाला है।

वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख मैदान समय (IST)
पहला वनडे 4 दिसंबर शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका 11:30 AM
दूसरा वनडे 7 दिसंबर शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका 11:30 AM
तीसरा वनडे 10 दिसंबर जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव 11:30 AM

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख मैदान समय (IST)
पहला टेस्ट 14-18 दिसंबर जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव 09:00 AM
दूसरा टेस्ट 22-26 दिसंबर जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव 09:00 AM

वनडे सीरीज की टीम

भारत: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल (vc), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (wk), इशान किशन (wk), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर अली, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, एबादत हुसैन, नासुम अहमद, महमूदुल्लाह, नजमुल हुसैन शान्तो और नुरुल हसन सोहन।

टेस्ट सीरीज की टीम

भारत: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल (vc), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत (wk), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (wk), अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमेश यादव।

बांग्लादेश: घोषित होना बाकी

IND vs BAN: टीम इंडिया को बांग्लादेश वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका, प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होकर बाहरnavbharat times -KL Rahul Wedding: पता चल गया केएल राहुल कब करेंगे अथिया शेट्टी से शादी, क्रिकेटर ने मांगी BCCI से छुट्टी!navbharat times -Rohit Sharma: मुंबई एयरपोर्ट पर दिखा रोहित शर्मा का मजाकिया अंदाज, पैपराजी के लेने लगे मजे



Source link