Ind vs Ban 3rd Odi Highlights: चारों खाने चित हुआ बांग्लादेश, ईशान के दोहरे शतक के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर, भारत की आसान जीत

163
Ind vs Ban 3rd Odi Highlights: चारों खाने चित हुआ बांग्लादेश, ईशान के दोहरे शतक के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर, भारत की आसान जीत


Ind vs Ban 3rd Odi Highlights: चारों खाने चित हुआ बांग्लादेश, ईशान के दोहरे शतक के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर, भारत की आसान जीत

चटगांव: भारतीय टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दोनों मैच हारने के बाद सीरीज गंवा चुकी थी। सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप होने का खतरा था। भारत की शुरुआत खराब रही लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की जगह खेल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) का तूफान आया। उन्होंने दोहरा शतक लगाते हुए 210 रनों की पारी खेली। विराट कोहली के बल्ले से भी वनडे में 40 महीने बाद शतक निकला। टीम ने 8 विकेट पर 409 रन ठोक दिये। जवाब में बांग्लादेश की पारी 182 रनों पर ही सिमट गई। भारत ने मैच को 227 रनों की जीता। यह बांग्लादेश की वनडे में रनों के मामले में दूसरी सबसे बड़ी हार है। वहीं भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। हालांकि बांग्लादेश ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।

खराब शुरुआत के बाद 290 की साझेदारी

ईशान किशन ने शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत की। धवन और उनकी साझेदारी सिर्फ 4.1 ओवर तक ही चली। मेहदी हसन ने धवन को तीन रन पर पगबाधा आउट कर दिया। इस ऑफ स्पिनर की गेंद पर कप्तान लिटन दास ने कोहली का कैच टपका कर जीवन दान दिया। इसके बाद किशन और कोहली ने आसानी से मैदान की हर तरफ रन बटोरे।

किशन ने 131 गेंद की पारी में 24 चौके और 10 छक्के की मदद से 210 रन बनाये। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के सामने पूर्व कप्तान कोहली की 91 गेंद में 11 चौके और दो छक्के जड़ित 113 रन की पारी फीकी नजर आयी। ईशान ने 126 गेंद में अपना दोहरा शतक पूरा किया, जो वनडे का सबसे तेज दोहरा शतक है। इससे पहले पुरुष क्रिकेट में यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था। उन्होंने 2015 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया था।

ईशान इस प्रारूप में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गये। उन्होंने 24 साल और 145 दिन की उम्र में दोहरा शतक पूरा किया। किशन और कोहली के आउट होने के बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और टीम आखिरी 10 ओवर में सिर्फ 70 रन ही बना सकी। वॉशिंगटन सुंदर ने 27 गेंद में 37 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचाने में मदद की।

नहीं चली बांग्लादेशी बल्लेबाजी

बांग्लादेश को कप्तान लिटन दास ने तेज शुरुआत देने के कोशिश की लेकिन अनामुल हक (8) अक्षर पटेल का शिकार बने गए। इसके बाद कप्तान लिटन दास 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शाकिब अल हसन (43) ने एक छोर संभाल कर रखा लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। टीम 34वें ओवर में 182 रनों पर आउट हो गई। शार्दुल ठाकुर ने तीन जबकि अक्षर पटेल और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट लिये। कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली।

Ishan Kishan: धुंआ-धुंआ हुआ गांगुली और कोहली का रिकॉर्ड, ईशान किशन ने दोनों पूर्व कप्तानों को एक साथ पछाड़ाnavbharat times -Virat Kohli Ind vs Ban: विराट कोहली ने दिखाए डांस मूव्स, झूमे कोच द्रविड़, ईशान किशन के दोहरे शतक का टीम इंडिया ने यूं मनाया जश्नnavbharat times -Ishan Kishan: विराट से खास सलाह, सूर्या का टिप्स भी आया काम, ईशान किशन ने रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद खोले कई राज



Source link