IND vs BAN: लिटिन दास के तूफानी अर्धशतक के बावजूद भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया | Litton Das half century India beat Bangaldesh by runs in T20 world cup 2022 | Patrika News

186
IND vs BAN: लिटिन दास के तूफानी अर्धशतक के बावजूद भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया | Litton Das half century India beat Bangaldesh by runs in T20 world cup 2022 | Patrika News


IND vs BAN: लिटिन दास के तूफानी अर्धशतक के बावजूद भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया | Litton Das half century India beat Bangaldesh by runs in T20 world cup 2022 | Patrika News

185 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद अच्छी रही। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटिन दास ने मैच की पहली गेंद से भारतीय गेंदबाजों को निशाना बनाया और उनकी बखिया उधेड़ दी। लिटन दास ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 21 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया। उनके इस तूफानी अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोये 60 रन बनाए। लेकिन तभी बारिश आ गई और इस मैच को रोकना पड़ा।

जब मैच रुका उस समय डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर बांग्लादेश भारत से 17 रन आगे था। अगर बारिश तेज होती और मैच यहां से नहीं खेला जाता तो बांग्लादेश की टीम को जीता घोषित कर दिया जाता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कुछ देर के बाद बारिश रुक गई। अब बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 का टार्गेट दिया गया। मतलब बांग्लादेश को 54 गेंदों में 85 रनों की जरूरत थी।

लेकिन तभी भारत को एक बड़ी सफलता मिली। आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने डायरेक्ट थ्रो पर लिटन दास को रनआउट कर दिया। लिटन ने 27 गेंद पर 60 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद शाकिब अल हसन क्रीज पर आए। बांग्लादेश को दूसरा झटका मोहम्मद शमी ने दिया। उन्होंने नजमुल हुसैन शान्तो को 10वें ओवर की पहली गेंद पर आउट कर दिया। शान्तो 25 गेंद पर 21 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव को कैच थमा दिया। उनके आउट होने के बाद आफिफ हुसैन क्रीज पर आए।

बांग्लादेश को अर्शदीप सिंह ने एक ओवर में दो झटके दिये। उन्होंने 12वें ओर की पहली गेंद पर आफिफ हुसैन को आउट कर दिया। आफिफ पांच गेंद पर तीन रन बनाकर सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे। वहीं पांचवी गेंद पर शकीब अल हसन को दीपक हूडा के हाथों कैच आउट कराया। हार्दिक ने एक ही ओवर में यासिर अली के बाद मोसादेक हुसैन को आउट कर दिया। यासिर अली तीन गेंद पर एक रन बनाकर अर्शदीप सिंह को कैच थमा बैठे। उनके बाद मोसादेक हुसैन तीन गेंद पर छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हार्दिक ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

इस हार के साथ बांग्लादेश के सेमीफाइनल का सफर मुश्किल हो गया है। बांग्लादेश ने अबतक चार मुक़ाबले खेले हैं। जिनमें 2 में उन्हें जीत मिली है। वहीं 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। चार अंकों के साथ वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। अगर बांग्लादेश को यहां से सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा।

वहीं बांग्लादेश चाहेगा कि दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में पाकिस्तान हार जाये और भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच होने वाले मुक़ाबले में भारत हार जाये। अगर ऐसा होता है तो बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा।

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उपकप्तान केएल राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बेहतरीन अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए। राहुल ने 32 गेंद पर 50 और कोहली ने 44 गेंद पर आठ चौकों और एक सिक्स की मदद से नाबाद 64 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने तीन और शाकिब अल हसन ने दो विकेट लिए।





Source link