IND vs BAN: क्या केएल राहुल और द्रविड़ की गलती से आउट हुए ऋषभ पंत? दिग्गजों ने लगाई फटकार h3>
चटगांव: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सिर्फ 9 रन ही बना सके। 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय बल्लेबाजी बांग्लादेश के स्पिनरों के आगे संघर्ष करती हुई नजर आई। खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया ने सिर्फ 45 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में अब टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ की आलोचना की जा रही है।
दरअसल सुनील गावस्कर जैसे पूर्व दिग्गज बल्लेबाज टीम मैनेजमेंट के फैसले से काफी निराश हैं। उनका मानना है कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम में जो फेरबदल किया गया वह बिल्कुल भी सही नहीं। ऐसे में क्या यह माना जा सकता है कि कप्तान और कोच की भूल के कारण पंच अपनी दूसरी पारी में सस्ते में आउट हो गए जबकि उन्होंने पहली पारी में 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
सुनील गावस्कर ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के हिंदी कमेंट्री पैनल में हैं। तीसरे दिन के खेल के बाद गावस्कर ने चर्चा के दौरान कहा, ‘टीम को लेफ्ट और राइट के कॉम्बिनेशन का प्रयोग बंद करना चाहिए। शुरुआत के तीन विकेट गिरने के बाद आपके पास कोहली और पंत थे। उन्हें बल्लेबाजी के लिए ना भेजकर अक्सर पटेल को भेजा गया। यह कोहली के लिए बिल्कुल भी अच्छा मैसेज नहीं है। वह दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं।’
उन्होंने कहा, ‘यह बात बिल्कुल अलग हो सकती है कि कोहली ने खुद नहीं आने का फैसला किया हो। हमें नहीं पता कि ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ था लेकिन यह समझ पाना मुश्किल है। लेफ्ट हैंड बैटर हो या ना हो, मगर अब ऋषभ पंत को आने देना चाहिए। यदि अक्सर पटेल क्रीज पर हों, तब भी पंत को मैदान पर आने देना चाहिए था।’
इसके अलावा अजय जडेजा ने कहा, ‘विराट कोहली का बल्लेबाजी के लिए नहीं आना काफी हैरान करने वाला था। सिर्फ 15 ओवर बांकी था। ऐसे में कोहली को अक्सर से पहले आना चाहिए था।’
वहीं सबा करीम ने कहा, ‘मैनेजमेंट ने हो सकता है यह फैसला लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के लिए लिया हो, यह सोच ठीक है, लेकिन मुझे लगता है कि फिर ऋषभ पंत ने नींद की गोली ली थी क्या? अक्सर पटेल से पहले उन्हें क्यों नहीं भेजा गया।’
सुनील गावस्कर ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के हिंदी कमेंट्री पैनल में हैं। तीसरे दिन के खेल के बाद गावस्कर ने चर्चा के दौरान कहा, ‘टीम को लेफ्ट और राइट के कॉम्बिनेशन का प्रयोग बंद करना चाहिए। शुरुआत के तीन विकेट गिरने के बाद आपके पास कोहली और पंत थे। उन्हें बल्लेबाजी के लिए ना भेजकर अक्सर पटेल को भेजा गया। यह कोहली के लिए बिल्कुल भी अच्छा मैसेज नहीं है। वह दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं।’
उन्होंने कहा, ‘यह बात बिल्कुल अलग हो सकती है कि कोहली ने खुद नहीं आने का फैसला किया हो। हमें नहीं पता कि ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ था लेकिन यह समझ पाना मुश्किल है। लेफ्ट हैंड बैटर हो या ना हो, मगर अब ऋषभ पंत को आने देना चाहिए। यदि अक्सर पटेल क्रीज पर हों, तब भी पंत को मैदान पर आने देना चाहिए था।’
इसके अलावा अजय जडेजा ने कहा, ‘विराट कोहली का बल्लेबाजी के लिए नहीं आना काफी हैरान करने वाला था। सिर्फ 15 ओवर बांकी था। ऐसे में कोहली को अक्सर से पहले आना चाहिए था।’
वहीं सबा करीम ने कहा, ‘मैनेजमेंट ने हो सकता है यह फैसला लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के लिए लिया हो, यह सोच ठीक है, लेकिन मुझे लगता है कि फिर ऋषभ पंत ने नींद की गोली ली थी क्या? अक्सर पटेल से पहले उन्हें क्यों नहीं भेजा गया।’