IND vs AUS 3rd Test Live : स्टीव स्मिथ को मिली ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी, भारत WTC फाइनल का टिकट कटाने उतरेगा

25
IND vs AUS 3rd Test Live  : स्टीव स्मिथ को मिली ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी, भारत WTC फाइनल का टिकट कटाने उतरेगा


IND vs AUS 3rd Test Live : स्टीव स्मिथ को मिली ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी, भारत WTC फाइनल का टिकट कटाने उतरेगा

India vs Australia 3rd Test Live Cricket : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच बुधवार (1 मार्च) से खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त बनाते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। होलकर मैदान पर भारत की कोशिश घरेलू सरजमीं पर लगातार 16वीं सीरीज में जीत के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी जगह पूरी तरह से पक्की करने की होगी, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की सीरीज में वापसी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा। नियमित कप्तान पैट कमिंस अपनी बीमार मां के साथ रहने के लिए स्वदेश लौट गए है। ऐसे में टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी। एश्टन अगर, जोश हेजलवुड और डेविड वॉर्नर भी चोट के कारण स्वदेश लौट गए हैं। 

भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है और इस मैच में टीम के सामने एक बड़ी चुनौती चयन को लेकर है। टीम को खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल और शुभमन गिल में से किसी एक को चुनना होगा।राहुल अब उप-कप्तान नहीं हैं, लेकिन टीम प्रबंधन ने उन पर जबरदस्त विश्वास दिखाया है और ऐसे में उन्हें लय हासिल करने का एक और मौका मिल सकता है।

8:05 AM संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन

7:45 AM होलकर स्टेडियम में काली और लाल दोनों तरह की मिट्टी की पिच है। पिच क्यूरेटरों ने हालांकि काली मिट्टी की पिच को इस्तेमाल करने का फैसला किया है , जिस पर आमतौर पर लाल मिट्टी की तुलना में टर्न और उछाल कम होगी। इस मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे होगा।

7:15 AM इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।

7:05 AM नमस्कार! भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।



Source link