IND vs AUS 3rd Test: वो कैच जिससे पलटा मैच… स्टीव स्मिथ ने एक हाथ से बदल दिया पूरा गेम
हालांकि मैच में टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा ने जरूर जुझारू पारी खेलते हुए 59 रन बनाए लेकिन स्टीव स्मिथ की चपलता ने उनकी सारी मेहनत पर पारी फेर दिया। या यूं कहें कि पुजारा के विकेट के साथ ही भारतीय टीम का खेल यहां गिरता चला गया।
दरअसल मैच में एक तरफ जहां नाथन लायन अपनी फिरकी से कहर ढा रहे थे तो दूसरी ओर अकेले पुजारा ने अपना खूंटा गाड़ रखा था लेकिन पारी के 57वें ओवर की तीसरी गेंद पर वह लेग साइड में स्टीव स्मिथ हाथों लपके गए। स्मिथ के लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं था लेकिन तेजी से निकलती हुई गेंद मानों उनके हाथों में चिपक गई। इस कारण दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से पुजारा को आउट होना पड़ा गया।
पुजारा जब आउट हुए तो उस समय टीम इंडिया का स्कोर 8 विकेट पर 155 रन हो गया था। इसके बाद सिर्फ 8 रन के स्कोर पर लायन ने उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को भी आउट भारतीय पारी को 163 रन पर समेट दिया।
पैट कमिंस की जगह कप्तानी कर रहे हैं स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ पैट कमिंस की जगह कप्तानी कर रहे हैं। कमिंस पारिवारिक कारणों वापस ऑस्ट्रेलिया चले गए हैं। हालांकि तीसरे टेस्ट में स्मिथ अपनी बल्लेबाजी में तो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन अपनी कप्तानी और फील्डिंग में वह मैदान पर हर तरह से छाए रहे। सैंड पेपर कांड के बाद स्मिथ तीसरी बार टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
नाथन लायन ने लिए 11 विकेट
वहीं टीम के लिए नाथन लायन ने अपनी गेंदबाजी में कमाल दिखाया है। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 11 विकेट झटके हैं। पहली पारी में उनके खाते में कुल तीन विकेट आए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 8 विकेट झटके। इसके साथ ही वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले से आगे निकल गए हैं। लायन के नाम इस ट्रॉफी में खेलते हुए 113 विकेट हो चुके हैं।