कश्मीर की रट लगा उइगरों के खिलाफ अत्याचार पर चुप्पी साधे इमरान खान, ‘भूगोल’ ज्ञान पर बेइज्जती
हाइलाइट्स:
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उइगर मुस्लिमों के मुद्दे पर बुरी तरह से घिर गए
- उइगरों के अत्याचार पर इमरान ने कहा कि वह चीन के साथ बंद कमरे में बात करते हैं
- यही नहीं पाकिस्तानी पीएम के ‘भूगोल’ ज्ञान पर अब उनकी अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती हो रही है
इस्लामाबाद
दुनियाभर में कथित इस्लामोफोबिया पर लगातार ‘ज्ञान’ दे रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उइगर मुस्लिमों के मुद्दे पर एक इंटरव्यू के दौरान बुरी तरह से घिर गए। चीन के उइगरों के अत्याचार पर इमरान खान ने कहा कि वह पेइचिंग के साथ बंद कमरे में बात करते हैं। यही नहीं पाकिस्तानी पीएम के ‘भूगोल’ ज्ञान पर भी अब उनकी अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती हो रही है। उइगरों पर फंसे इमरान खान ने कश्मीर-कश्मीर की रट लगानी शुरू कर दी।
इमरान खान ने Axios चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका पर 9/11 हमले के बाद दुनिया में ‘इस्लामिक आतंकवाद’ शब्द प्रचलन में आया। जब आप इस्लामिक आतंकवाद की बात करते हैं तो इसका मतलब पश्चिमी देशों में मान लिया जाता है कि इस्लाम की वजह से कट्टरता आई। 9/11 हमले के बाद जब कोई हमला होता है जिसमें मुस्लिम शामिल होता है तो पूरे 1.3 अरब मुस्लिमों को निशाना बनाया जाने लगता है।
‘हम चीन से बंद कमरे में बात करते हैं’
यह पूछे जाने पर कि इमरान खान पश्चिमी देशों में इस्लामोफोबिया का सवाल उठाते हैं लेकिन चीन के उइगर मुस्लिमों पर अत्याचार कुछ नहीं कहते हैं। वह भी तब जब उइगर मुस्लिमों का नरसंहार किया जा रहा है। इस पर इमरान खान ने कहा कि हम चीन से इस संबंध में बंद कमरे में बात करते हैं। चीन हमारा सबसे कठिन समय में सबसे अच्छा दोस्त रहा है। जब हमारी अर्थव्यवस्था संघर्ष कर रही थी, चीन हमारी मदद करने आया था।
इसके बाद इमरान खान मुद्दे को भटकाने के लिए कश्मीर की रट लगाने लगते हैं। उन्होंने कहा, ‘पश्चिम देश कश्मीर में अत्याचार पर क्यों चुप हैं?’ इमरान के इस जवाब पर जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आपको चीन पैसा दे रहा है, इसलिए आप चुप हैं तो इस पर इमरान बगले झांकने लगे। उन्होंने कहा कि जो मेरे देश की सीमा पर है, मैं उनके बारे में ज्यादा चिंतित हूं। इस पर एक बार फिर से इमरान खान फंस गए क्योंकि चीन का शिंजियांग प्रांत पाकिस्तान की सीमा पर ही है। इस पर इमरान खान ने सफाई दी कि वह अपने देश के ‘हिस्से’ कश्मीर की बात कर रहे हैं।
कश्मीर को लेकर बौखलाया है पाकिस्तान
बता दें कि इन पाकिस्तान कश्मीर को लेकर बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान ने शनिवार को कहा कि वह कश्मीर के विभाजन और उसकी जनसांख्यिकी बदलने के भारत के किसी भी कदम का विरोध करेगा। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि भारत को पांच अगस्त 2019 की कार्रवाई के बाद कश्मीर में कोई और अवैध कदम उठाने से बचना चाहिए। पाकिस्तान का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के 14 नेताओं को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है। माना जा रहा है कि इस बैठक में केन्द्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने का खाका तैयार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बिना chemical का ऐलोवेरा जेल घर पर कैसे बनाएं और इसके फायदे ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.