ये सिंगर जिंदा होता तो नेहा कक्कड़ को मिलती कड़ी टक्कर! कम उम्र में ही छोड़ी दुनिया
नई दिल्ली: नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज के समय की सबसे हिट सिंगर हैं. हर फिल्म में आज उनके गाने जरूर होते हैं. वो अपने म्यूजिक वीडियोज भी लॉन्च करती रहती हैं, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. लेकिन एक सिंगर ऐसा भी था जो आज अगर जिंदा होता तो नेहा कक्कड़ के फेम को धूमिल कर सकता था. उसकी गायकी में इतना दम था कि उसने नेहा को भी पछाड़ दिया था.
नेहा की आवाज को संदीप ने दी टक्कर
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने गाना गाने का सिलसिला तो बचपन से ही शुरू हो गया था और उन्होंने इंडियन आइडल में अपना हुनर भी दिखाया था, लेकिन इसी शो में मौजूद एक शख्स ने नेहा को तो बहुत पीछे कर दिया था. हम बात कर रहे हैं इंडियन आइडल के दूसरे सीजन की. आज कामयाबी की बुलंदियों को छू चुकी नेहा उस दौरान इंडियन आइडल के तीसरे राउंड में बाहर हो गई थीं. उनकी आवाज को टक्कर देने वाली आवाज थी संदीप आचार्य (Sandeep Acharya) की. वही संदीप आचार्य जिन्होंने इंडियन आइडल का दूसरा सीजन जीत कर हर तरफ खलबली मचा दी थी.
जीत लिया इंडियन आइडल
संदीप अचार्य (Sandeep Acharya) जब भी माइक पकड़ते समां ही बंध जाता. चेहरे पर सौम्य मुस्कान सजाए इस सिंगर ने पूरे देश का दिल जीत लिया था. राजस्थान, बीकानेर के रहने वाले संदीप आचार्य का जन्म 04 फरवरी को 1984 को हुआ था. ‘इंडियन आइडल’ का दूसरा सीजन जीतकर वे रातोंरात स्टार बन गए . ये शो जीतने पर उन्हें सोनी बीएमजी के साथ एक करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, एक म्यूजिक एल्बम के कॉन्ट्रैक्ट के साथ शानदार कार मिली थी.
29 साल की उम्र में छोड़ी दुनिया
ये सिंगिंग प्रतियोगिता जीतने के बाद संदीप का करियर बहुत आगे जाने वाला था लेकिन किसे पता था कि वो बेहद कम उम्र में ही इस दुनिया को छोड़ जाएंगे. 15 दिसंबर 2013 को 29 वर्षीय संदीप इस दुनिया को अलविदा कह गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संदीप जॉन्डिस की बीमारी से जूझ रहे थे. उन्हें गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी हालत इतनी बिगड़ चुकी थी कि उन्हें बचाया ना जा सका. दरअसल जिस समय संदीप (Sandeep Acharya) की हालत बिगड़ी उस समय वह बीकानेर में एक शादी अटेंड कर रहे थे. इसी दौरान उनकी हालत अचानक से खराब हो गई, जिसके बाद घरवाले उन्हें लेकर अस्पताल भागे. लेकिन उन्हें बचाया न जा सका.
यह भी पढ़ें: अकेली बेटी के साथ घर में मत रहो, शैतान कभी सवार हो सकता हैः सपा विधायक अबू आजमी
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.