ICC Test Ranking: यशस्वी ने पहली बार टॉप-10 में मारी एंट्री, रोहित-कोहली को हुआ फायदा, ग्रीन की लंबी छलांग

5
ICC Test Ranking: यशस्वी ने पहली बार टॉप-10 में मारी एंट्री, रोहित-कोहली को हुआ फायदा, ग्रीन की लंबी छलांग


ICC Test Ranking: यशस्वी ने पहली बार टॉप-10 में मारी एंट्री, रोहित-कोहली को हुआ फायदा, ग्रीन की लंबी छलांग

ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में एंट्री कर ली है। वह बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में दो स्थान ऊपर चढ़कर दसवें नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने करियर में पहली बार यह स्थान हासिल किया है। उनके 727 रेटिंग अंक हैं। यशस्वी का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में जमकर बोल रहा है। वह पिछले चार मैचों में 655 रन बटोरे चुके हैं, जिसमें दो दोहरे शतक शामिल हैं। भारत गुरुवार से धर्मशाला में सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेलेगा। भारत 3-1 की अजेय बढ़त बना चुका है।

कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी फायदा हुआ है। रोहित 13वें से 11वें पायदान पर आ गए हैं। उनके 720 अंक हैं। कोहली (727) एक स्थान ऊपर आठवें पर चले गए हैं। कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन ने लंबी छलांग लगाई है। वह 22 स्थान चढ़कर 23वें नंबर पर पहुंचे हैं। उनके 661 रेटिंग अंक हैं। ग्रीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार बैटिंग की थी। उन्होंने मुश्किल हालात में नाबाद 174 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के जो रूट (799) तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बैटर स्टीव स्मिथ (771) तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। स्मिथ की रेटिंग 2014 के बाद पहली बार 800 अंक से नीचे गिरी है। पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (870) नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने वेलिंगटन में शून्य और 9 रन बनाया। विलियमसन के साथी ग्लेन फिलिप्स (18 स्थान ऊपर 52वें पर) और रचिन रवींद्र (पांच स्थान ऊपर 76वें स्थान पर) ने रैंकिंग में सुधार किया है। फिलिप्स (12 स्थान ऊपर 11वें पर) ने टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी सुधार किया है। उन्होंने पहले मैच में पंजा खोला था। 

वहीं, टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की बादशाहत बरकरार है। उनके 867 अंक हैं। बुमराह चौथे टेस्ट में नहीं खेले थे। स्पिनर आर अश्विन (846) दूसरे और कगिसो रबाडा (834) तीसरे नंबर हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (822) और स्पिनर नाथन लियोन (797) को अच्छे प्रदर्शन का लाभ मिला है। हेजलवुड एक स्थान ऊपर चौथे जबकि लियोन दो पायदान चढ़कर छठे पर पहुंच गए हैं। हेजलवुड ने वेलिंगटन में चार और लियोन ने 10 शिकार किए। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 172 रन से अपने नाम किया था।



Source link