ICC Rankings: रोहित शर्मा को सेंचुरी के बाद भी नुकसान, शुभमन गिल ने मारी छलांग, विराट कोहली का हाल खराब – News4Social

2
ICC Rankings: रोहित शर्मा को सेंचुरी के बाद भी नुकसान, शुभमन गिल ने मारी छलांग, विराट कोहली का हाल खराब  – News4Social
Advertising
Advertising

ICC Rankings: रोहित शर्मा को सेंचुरी के बाद भी नुकसान, शुभमन गिल ने मारी छलांग, विराट कोहली का हाल खराब – News4Social

Image Source : AP
रोहित शर्मा और शुभमन गिल

ICC ODI Rankings Update: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के बीच ही आईसीसी की ओर से नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। रोहित शर्मा ने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद भी उन्हें नुकसान हुआ है। वहीं शुभमन गिल को हल्का सा फायदा हुआ है। लगातार फ्लॉप चल रहे विराट कोहली का हाल बुरा है। वे अब और भी नीचे चले गए हैं। 

Advertising

रोहित शर्मा को एक स्थान का नुकसान, शुभमन गिल दूसरे नंबर पर पहुंचे 

आईसीसी की ओर से जारी की गई नई वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम पहले नंबर पर कब्जा बनाए हुए हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 786 की हो गई है। लेकिन अब उन्हें भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने चुनौती मिलती हुई नजर आ सकती है। शुभमन गिल ने इस बार एक स्थान की छलांग मारी है और वे दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं। उनकी रेटिंग 781 की है। शुभमन गिल ने लगातार दो वनडे मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली थी, इसका फायदा उन्हें मिलता हुआ दिख रहा है। इस बीच रोहित शर्मा एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे नंबर पर चले गए हैं। उनकी रेटिंग 773 की है। 

Advertising

विराट कोहल को दो स्थानों का हुआ नुकसान 

इस बीच आयरलैंड के युवा खिलाड़ी हैरी टैक्टर ने दो स्थानों की छलांग के साथ नंबर चार की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। उनकी रेटिंग 737 की है। साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन 736 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर ही बने हुए हैं। विराट कोहली का खराब खेल लगातार जारी है। वे अब दो स्थानों के नुकसान के साथ नंंबर 6 पर चले गए हैं। उनकी रेटिंग 728 की है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 721 की रेटिंग के साथ नंबर 7 और वेस्टइंडीज के शे होप 672 की रेटिंग के साथ नंबर आठ पर ही बने हुए हैं। 

श्रेयस अय्यर टॉप 10 में पहुंचे 

अफगानिस्तान के रहमानुल्ला गुरबाज की बात की जाए तो वे 672 की रेटिंग के साथ शे होप के साथ संयुक्त रूप से नंबर 8 पर ही हैं। इस बीच श्रेयस अय्यर को जरूर एक स्थान का उछाल मिला है। वे 669 की रेटिंग के साथ अब नंबर दस पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के बाद फिर से रैंकिंग में बदलाव होगा। यानी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अभी एक और बार रैंकिंग में फेरबदल होगा। 

यह भी पढ़ें

Advertising

IPL 2025 से पहले इस टीम को लगा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया ये खिलाड़ी, टेंशन में हार्दिक पांड्या

Champions Trophy 2025: पाकिस्तानी टीम में जबरदस्त खौफ, अपने ही घर में होगी भयंकर बेइज्जती

Latest Cricket News

Advertising

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News

Advertising