IAS Pooja Singhal: हर फन में माहिर पूजा सिंघल के कितने साझेदार? सीए के घर से मिला 17 करोड़ कैश

239
IAS Pooja Singhal: हर फन में माहिर पूजा सिंघल के कितने साझेदार? सीए के घर से मिला 17 करोड़ कैश
Advertising
Advertising

IAS Pooja Singhal: हर फन में माहिर पूजा सिंघल के कितने साझेदार? सीए के घर से मिला 17 करोड़ कैश

रांची: झारखंड की सीनियर आईएएस अधिकारी और खनन सचिव पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) और उनसे जुड़े सत्ता के करीबी लोगों के 20 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। ED की टीम शुक्रवार सुबह 7 बजे से छापेमारी कर रही है। पूजा सिंघल और उनके पति के यहां से ईडी की टीम को कई दस्वावेज मिले हैं। वहीं एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) सुमन कुमार के आवास से करीब 17 करोड़ रुपये बरामद किया गया है। यह कैश 2 हजार और 5 सौ के नोटों में है। CA पूजा सिंघल का करीबी है। CA के आवास से ED को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं। पूजा सिंघल के 20 ठिकानों पर छापे के बाद सवाल उठ रहा है आखिल पूजा सिंघल के कितने साझेदार है?


इधर चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) सुमन कुमार से जब इस बारे में एक निजी चैनल ने बात की तो उन्होंने बताया कि यह पैसा उनका है। लेकिन उन्होंने अपने पास 17 करोड़ रुपये का कैश क्यों रखा था, इस बारे में उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। कैश रखने के नियम को जानते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट का इतनी बड़ी मात्रा में कैश रखना सवालों के घेरे में है।

Advertising

तत्कालीन सीएम रघुवर दास के जनसंवाद में ठहाके से गूंज रहा था पूरा हॉल, शर्म से फर्श पर देख रही थीं IAS पूजा सिंघल… जानिए मामला
आईएएस पूजा सिंघल को हर फन में माहिर जाता है। पूजा सिंघल पहले भी भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी रही हैं। पूजा सिंघल का रुतबा कुछ ऐसा था कि सरकार चाहे प्रदेश में किसी की रही हो लेकिन उनका ‘सिक्का’ चलता रहता था। पूजा सिंघल पर आरोप है कि जब वो खूंटी में उपायुक्त थीं, तब उन्होंने मनरेगा में 18 करोड़ से ज्यादा का घोटाला किया था। ईडी की टीम इस मामले में जांच कर रही है। इसके अलावा भी पूजा सिंघल पर कई घोटालों के आरोप हैं।

Advertising

नोटों की ‘खान’ वाली मैडम पूजा सिंघल कौन हैं? जिनके ठिकानों पर नोट गिनते-गिनते मशीनें हो गई गर्म
पूजा सिंघल पर चतरा, खूंटी और पलामू में उपायुक्त रहते हुए कई वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप है। खूंटी में उनके उपायुक्त रहते हुए 18.06 करोड़ का मनरेगा घोटाला हुआ था। वहीं पूजा सिंघल चतरा में 2007-2008 तक उपायुक्त रही थीं। इस दौरान पूजा सिंघल पर एक निजी एनजीओ को नियमों के विरुद्ध जाकर 6 करोड़ रुपये देने का आरोप है। जबकि पलामू में उपायुक्त रहने के दौरान पूजा सिंघल पर एक निजी कंपनी के नाम 83 एकड़ जमीन ट्रांसफर करने का आरोप है।

IAS पूजा सिंघल के घर ईडी की रेड का Video: कैश देख अधिकारियों की आंखें फटी रह गईं, मंगाई नोट गिनने की मशीन

पूजा सिंघल, सीएम हेमंत सोरेन की करीबी मानी जाती हैं। आरोप है कि पूजा सिंघल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके भाई और विधायक बसंत सोरेन, गुर्गाें और दलालों को कौड़ी के भाव खान का आवंटन किया है।



Source link

Advertising