मैं ओलंपिक खेल खेलना चाहता हूं कहां से करें इसकी तैयारी ? ( I want to play olympic game from where to prepare for it? )
एक समय था जब कहा जाता था कि पढोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो होवोगे खराब. लेकिन वर्तमान समय में लोगों की सोच में बड़ा बदलाव आया है. आज के समय में खेल के क्षेत्र को भी करियर के तौर पर देखा जाने लगा है. ऐसे में काफी लोगों के मन में अपने बच्चों के भविष्य के लिए कई तरह के सवाल होते हैं. इसी तरह का एक सवाल जो आमतौर पर पूछा जाता है कि मैं ओलंपिक खेल खेलना चाहता हूं कहां से करें इसकी तैयारी ? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.
किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए ओलंपिक में मेडल लेकर आए. ओलंपिक खेलों का महाकुंभ होता है. जिसमें खेलना भी किसी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़े सम्मान की बात होती है. ओलंपिक के खेल प्रत्येक 4 वर्ष के बाद होते हैं. जिसमें ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले विभिन्न देशों के खिलाड़ी आते हैं. हमारे देश की बात करें, तो इस खेलों में पदक जीतने पर सरकारें करोड़ों रूपये खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए देती हैं. यहीं कारण है कि जब कोई बच्चा खेलना शुरू करता है, तो इसके मन में सबसे पहला सपना ओलंपिक खेलों में खेलना और देश के लिए पदक लाना होता है. खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने पर पैसा और शोहरत दोनों मिलती है. इसी कारण देखने को मिलता है कि बच्चों का रूझान खेलों की तरफ बढ़ा है.
कहां से करें इसकी तैयारी –
अगर आपका सपना ओलंपिक खेलों में खेलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जल्दी से जल्दी तैयारी करनी चाहिएं. इसके लिए सबसे पहले तो आपको यह देखना है कि आप जिस खेल को खेलने के इच्छुक हैं, उस खेल का प्रसिद्ध खिलाड़ी कौन है. उनसे मिलकर आप अपने खेल में आने वाली समस्याओं के बारे में आसानी से जान पाएगें. इसके साथ ही वह आपको तैयारी के लिए किसीअच्छा कोच का सुझाव भी दे सकते हैं. अगर आपके खेल से संबंधित कोई खिलाड़ी आपके क्षेत्र के आस-पास में नहीं है, तो अपने आस-पास उस खेल के कोच से मिलना बहुत आवश्यक है. उसकी निगरानी में आप अपने खेल की तैयारी शुरू कर सकते हैं. लेकिन कहा जाता है कि हमारी कामयाबी में हमारे गुरू का बहुत बड़ा योगदान होता है. इसलिए कोच की निगरानी में मेहनत करने का आपको बहुत बड़ा फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें : भारत में सुनामी चेतावनी केंद्र कहाँ पर स्थित है ?
लोगों के मन में यह भी सवाल होता है कि ओलंपिक खेलों के लिए चुनाव कैसे होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, देश में ओलंपिक के खेलों के लिए चुनाव और उनको भेजने की जिम्मेदारी National Olympic Committee (NOC) की होती है. National Olympic Committee (NOC ) सभी खेलों के लिए अलग अलग होती है. अगर आप किसी कोच की देखरेख में मेहनत करते हैं, तो उसका बड़ा फायदा यह होता है कि आपको सभी प्रतियोगिताओं की समय पर जानकारी मिलती रहती है.
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.