मैं रैलियों में इसलिए नहीं जाता क्योंकि मेरे जाने से पार्टी के वोट कटते है : दिग्विजय सिंह

231

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का एक विडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह कार्यक्रताओं से कह रहे है की मैं रैलियों को संबोधित नहीं करता हूँ क्योंकि मेरे भाषणों से पार्टी के वोट कटते है। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नें कहा की कांग्रेस पार्टी को कम से कम अपने नेताओं की इज्जत करनी चाहिए। मैंने कभी नहीं सोचा था की कांग्रेस अपने नेता की ये दुर्दशा करेगी।

shivraj singh chouhan attacks congress on digvijaya singhs statement 2 news4social -

मध्यप्रदेश में आने वाले वक्त में चुनाव है

आप को बता दें की दिग्विजय सिहं का बयान ऐसे वक्त में आया है जब मध्यप्रदेश में आने वाले वक्त में चुनाव होने वाले है। जाहिर है दिग्विजय सिहं के इस बयान के बाद प्रदेश में पार्टी को आने वाले वक्त में चुनाव में परेशानी आएगी।

shivraj singh chouhan attacks congress on digvijaya singhs statement 1 news4social -

मध्यप्रदेश में राहुल और दिग्विजय सिंह के बीच बढ़ रही है दूरी

राहुल गांधी आजकल मध्यप्रदेश में चुनाव रैलियां कर रहे है। इन सभी चुनाव रैलियों में राहुल गांधी दिग्विजय सिंह का नाम नहीं ले रहे है। दिग्विजय सिहं मध्यप्रदेश राजनीति के पुराने नेता है इसके बाद भी चनाव रैलियों में राहुल गांधी उनका नाम नहीं ले रहे है। जिससे साफ़ जाहिर होता है की दिग्विजय सिंह को कांग्रेस पार्टी से दूरी का सामना करना पड़ रहा है। शायद इसी का नतीजा है की दिग्विजय सिंह पार्टी से नाराज चल रहे है।