Holi से पहले Indian Railways ने रद्द की ये ट्रेनें, इन गाड़ियों के रूट्स को किया डायवर्ट

152


नई दिल्ली: रंगों का त्योहार होली (Holi) नजदीक आ रहा है. ऐसे में जहां भारतीय रेलवे (Indian Railways) लोगों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कई गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट (Train Roots Divert) किए जा रहे हैं. 

रेलवे ने ट्वीट कर दी जानकारी

पश्चिम रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया, ‘अहमदाबाद डिवीजन के ध्रांगध्रा-सामाखियाली खंड पर रेलवे लाइन की इंटरलॉकिंग से संबंधित कार्य के चलते कई गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट किए जा रहे हैं. जबकि इस रूट पर चलने वाली लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.’

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द:- 

1. ट्रेन संख्या 09116/ 09115 भुज-दादर-भुज स्पेशल ट्रेन 21 से 23 मार्च 2021 तक कैंसिल रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 02974 अहमदाबाद (पुरी)-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन 20 मार्च को आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
3. ट्रेन संख्या 02973 गांधीधाम-अहमदाबाद (पुरी) के बीच 24 मार्च को आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ें:- Free WiFi से पोर्न देखने पर अब होगी कार्रवाई, Indian Railways ने जारी की नई गाइडलाइन

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट:- 

1. ट्रेन संख्या 40311 बरेली-भुज स्पेशल ट्रेन 20 मार्च और 23 मार्च को पालनपुर-भिलड़ी-सामाखियाली के रास्ते चलेगी. 
2. ट्रेन संख्या 04312 भुज-बरेली स्पेशल ट्रेन 23 मार्च और 24 मार्च को सामाखियाली-भिलड़ी–पालनपुर रूट से चलेगी.

ये भी पढ़ें:- Holi के मद्देनजर Indian Railways ने जारी की गाइडलाइन, सफर से पहले जरूर पढ़ें ये दिशानिर्देश

30 होली स्पेशल ट्रेन का तोहफा

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे हाल ही होली पर घर जाने वाले यात्रियों की मांग और संभावित भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए 30 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें नई दिल्ली, पटना, गया, वाराणसी, अंबाला, सहारनपुर, बरौनी, लखनऊ और कटरा समेत कई शहरों के बीच चलाई जाएगी. देखें पूरी लिस्ट:-

1. ट्रेन संख्या02335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
2. ट्रेन संख्या 02336 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
3. ट्रेन संख्या 02361 आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल ट्रेन
4. ट्रेन संख्या 02362 सीएसटी मुंबई-आसनसोल स्पेशल ट्रेन
5. ट्रेन संख्या 03512 आसनसोल-आतनगर स्पेशल ट्रेन
6. ट्रेन संख्या 03511 टाटानगर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन
7. ट्रेन संख्या 03509 आसनसोल-गोंडा स्पेशल ट्रेन
8. ट्रेन संख्या 03507 आसनसोल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
9. ट्रेन संख्या 03510 गोंडा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन
10. ट्रेन संख्या 03508 गोरखपुर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन
11. ट्रेन संख्या 03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
12. ट्रेन संख्या 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन
13. ट्रेन संख्या 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
14. ट्रेन संख्या 03023 हावड़ा-गया स्पेशल वाया साहिबगंज ट्रेन
15. ट्रेन संख्या 03024 गया-हावड़ा स्पेशल वाया साहिबगंज ट्रेन
16. ट्रेन संख्या 02315 कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन
17. ट्रेन संख्या 02316 उदयपुर सिटी-कोलकाता
18. ट्रेन संख्या 03002 सिउड़ीवाड़ा स्पेशल ट्रेन
19. ट्रेन संख्या 03506 आसनसोल-दीघा स्पेशल ट्रेन
20. ट्रेन संख्या 03505 दीघा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन
21. ट्रेन संख्या 03418 मालदा टाउन-दीघा स्पेशल ट्रेन
22. ट्रेन संख्या 03417 दीघा-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन
23. ट्रेन संख्या 03425 मालदा टाउन-सुंदर स्पेशल ट्रेन
24. ट्रेन संख्या 03415 मालदा टाउन-पटना स्पेशल ट्रेन
25. ट्रेन संख्या 03416 पटना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन
26. ट्रेन संख्या 03165 कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन
27. ट्रेन संख्या 03166 सीतामढ़ी-खोलकट स्पेशल ट्रेन
28. ट्रेन संख्या 03502 आसनसोल-हल्दिया स्पेशल ट्रेन
29. ट्रेन संख्या 03501 हल्दिया-आसनसोल स्पेशल ट्रेन
30. ट्रेन संख्या 03416- पटना-मालदा टाउन स्पेशल

LIVE TV





Source link