Hijab row case: हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट मंगलवार को सुनाएगा फैसला, स्कूल-कॉलेज बंद, धारा 144 लागू

103
Hijab row case: हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट मंगलवार को सुनाएगा फैसला, स्कूल-कॉलेज बंद, धारा 144 लागू
Advertising
Advertising

Hijab row case: हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट मंगलवार को सुनाएगा फैसला, स्कूल-कॉलेज बंद, धारा 144 लागू

बेंगलुरु: हिजाब विवाद मामले (Hijab Controversy) में कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) मंगलवार को अपना फैसला सुनाएगा। हिजाब विवाद को लेकर हाई कोर्ट में 15 दिन से भी अधिक समय तक सुनवाई हुई। कोर्ट ने पिछले हफ्ते इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। फैसले के मद्देनजर कर्नाटक के कई जिलों में एहतियातन धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया गया है।

हिजाब पर फैसले आने के चलते दक्षिण कन्नड़ डीसी ने सभी स्कूल-कॉलेज में मंगलवार को छुट्टी के आदेश दिए हैं। डीसी डॉ. राजेंद्र केवी ने बताया, ‘सभी स्कूल-कॉलेज में एक्सटर्नल एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक होंगे लेकिन इंटरनल एग्जाम स्थगित किए जाएंगे।’ इसी तरह उडुपी के डीएम कुर्मा राव एम ने मंगलवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दिए हैं।

शिवमोगा और कलबुर्गी में धारा 144 लागू
शिवमोगा में भी स्कूल कॉलेज बंद रहने के साथ पूरे जिले में 21 मार्च तक धारा 144 लागू रहेगी। एसपी बीएम लक्ष्मी प्रसाद ने बताया, ‘केएसआरपी की 8 कंपनियां, डिस्ट्रिक्ट आर्म्ड रिजर्व की 6 कंपनी और आरपीएफ की 6 कंपनी तैनात रहेगी।’

Advertising

हिजाब पर फैसले को देखते हुए कलबुर्गी प्रशासन ने भी धारा 144 लागू कर दिया है। कलबुर्गी डीसी यशवंत वी गुरुकर ने बताया, ‘हिजाब पर आने वाले फैसले के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सोमवार रात 8 बजे से 19 मार्च की सुबह 6 बजे तक धारा 144 लागू रखने का फैसला लिया है। सभी शैक्षणिक संस्थान 15 मार्च को बंद रहेंगे।’

Advertising

उडुपी से शुरू हुआ था विवाद
बीते दिनों कर्नाटक के उडुपी स्थित एक कॉलेज में हिजाब पहनकर आने के मामले ने तूल पकड़ लिया था। कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में कई दिनों तक इसे लेकर विरोध प्रदर्शन चलता रहा।

कर्नाटक हाई कोर्ट ने हिजाब विवाद की सुनवाई पिछले महीने पूरी कर ली थी। इस मामले की सुनवाई पूर्ण पीठ ने की थी जिसमें मुख्य न्यायाधीश रितुराज अवस्थी, न्यायमूर्ति जेएम खाजी और न्यायमूर्ति कृष्ण एम दीक्षित शामिल हैं। सुनवाई के दौरान कर्नाटक सरकार की ओर से कोर्ट में दलील दी गई थी कि हिजाब एक आवश्यक धार्मिक परंपरा नहीं है और धार्मिक निर्देशों को शैक्षणिक संस्थानों से बाहर रखना चाहिए।

हाई कोर्ट ने लगाई थी अंतरिम रोक
कर्नाटक सरकार की तरफ से सॉलिसिटर प्रभुलिंग नावडगी ने कहा था कि सिर्फ आवश्यक धार्मिक परंपरा को संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत संरक्षण मिलता है जो नागरिकों को अपनी पसंद के धर्म का आचरण करने की गारंटी देता है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने फिलहाल कोई भी धार्मिक प्रतीक पहनकर स्‍कूल जाने पर अंतरिम रोक लगा दी है।

कब शुरू हुआ था हिजाब विवाद?
कर्नाटक में हिजाब पर विवाद 1 जनवरी को उडुपी से शुरू हुआ था। वहां के सरकारी कॉलेज में 6 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने के कारण क्लास रूम में बैठने से रोक दिया गया था। कॉलेज मैनेजमेंट ने नई यूनिफॉर्म पॉलिसी को इसकी वजह बताया था। इसके बाद इन लड़कियों ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी और हिजाब पर पाबंदी को संविधान के अनुच्छेद 14 और 25 के तहत मौलिक अधिकार का हनन बताया है।

Advertising

कर्नाटक हाई कोर्ट



Source link

Advertising