हरियाणा की शिवांगी पाठक ने किया कुछ ऐसा खास,16 की उम्र में ही रच दिया इतिहास

629

भारत युवा प्रतिभाओं से भरा हुआ देश है  ,जहाँ हर घर में एक हुनर जन्म लेता है l इन्हीं में से लोग ऐसा कुछ खास कर जाते है कि ,इतिहास बनाते है l ऐसा ही कुछ किया है हरियाणा की रहने वाली 16 साल की शिवांगी पाठक ने l

16 में फतह कर लिया माउंट एवरेस्ट
शिवांगी ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (29,000 फुट) को फतह कर इतिहास रच दियाl आपको बता दें कि 16 साल की उम्र में यह कारनामा कर के वह ऐसा करने वालीं भारत की सबसे युवा महिला बन गई हैंl

16 year old Shiwangi will climb on Mount Everest 2 news4social -

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
जैसे ही शिवांगी ने ये कीर्तिमान स्थापित किया उनके लिए बधाइयों  का तांता लग गया l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवांगी की सफलता  पर ट्वीट कर उन्‍हें बधाई दी हैl

16 year old Shiwangi will climb on Mount Everest 3 news4social 1 -

अरुणिमा सिन्हा को मानती है प्रेरणा
शिवांगी का जन्म हरियाणा के हिसार जिले में हुआ ,उनका सपना एवरेस्ट की चोटी पर भारत का झंडा फेहराना था  l उन्‍होंने यह कारनामा ‘सेवन समिट ट्रेक’ में हिस्सा लेने के दौरान कियाl हर इंसान का कोई न कोई आदर्श रहता है ,और शिवांगी एवरेस्‍ट पर तिरंगा फहराने वाली पहली दिव्यांग पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा को अपना  मानती हैंl आपको बता दें कि हरियाणा की शिवांगी ने जवाहर इंस्‍टीट्यूट ऑफ माउंटेन से अपना कोर्स किया हैl इसके अलावा वो कश्‍मीर और अरुणाचल  प्रदेश में भी ट्रेनिंग ले चुकी है l

16 year old Shiwangi will climb on Mount Everest 4 news4social -

हर घर में पलता है हुनर
हर घर में ना जाने कितने ही सपने पलते है ,बस उन सपनो को  पंख और थोड़ा सा आसमान देने की ज़रूरत है ,उड़ना वो खुदबखुद सीख  जाते है l शिवांगी की कहानी बहुत ही प्रेरणा दायक है l हरियाणा जैसे राज्य में जहाँ लड़कियों को पैदा लेते ही मार दिया जाता है ,आज वहां बेटिया  अपना और देश का  नाम रोशन कर रहीं है l चाहे वो सायना नेहवाल हो या गीता फोगाट ,मानुषी छिल्लर हो या शिवांगी पाठक l देश की इन् बेटियों पर देश को नाज़ है l

16 year old Shiwangi will climb on Mount Everest 1 news4social -