Haryana News: 10वीं और12वीं कक्षा में सीधे नहीं मिलेगा दाखिला, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया आदेश
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा विद्यालय अनुभव कार्यक्रम के तहत अलॉटमेंट लेटर वितरित किए गए। अप्रैल-मई 2023 के तहत इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र अध्यापक स्कूलों में जाकर स्कूल प्रोफाइल, पाठ योजना, टीचिंग प्रैक्टिस के अलावा स्कूली शिक्षा से संबंधित हर अनुभव प्राप्त करेंगे। अनुभव प्राप्त कर रहे छात्र अध्यापकों की मॉनिटरिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की एसआईपी की टीम करेगी।
रुका था 6000 छात्रों का रिजल्ट
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 2022 में 142 स्कूलों के 6 हजार स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोक दिया था। इन मामलों में जब बोर्ड की ओर से स्टूडेंट्स के स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट की जांच की गई तो 867 फर्जी मामले पकड़े गए। 2582 स्टूडेंट्स ने अपनी एसएलसी तक अपलोड नहीं की थी। 12वीं के 39 स्टूडेंट्स ने आवेदन में फर्जी सर्टिफिकेट लगाए थे और 10वीं के 477 स्टूडेंट्स ने ऐसा किया था।
देश के 8 राज्यों में शिक्षा फर्जीवाड़े का गिरोह
फर्जी सर्टिफिकेट और एसएलसी बनाने का गिरोह देश के 8 राज्यों में सक्रिय है। इनमें उत्तर प्रदेश , राजस्थान, पंजाब, झारखंड, उत्तराखंड, गुजरात, बिहार और मध्य प्रदेश शामिल है। इसका खुलासा दो सालों में पकड़े गए फर्जी सर्टिफिकेट और एसएलसी की जांच में हुआ है। बोर्ड की ओर से इन मामलों में कई एफआईआर दर्ज करवाई गई है। 12वीं के 39 स्टूडेंट्स ने आवेदन में फर्जी सर्टिफिकेट लगाए थे और 10वीं के 477 स्टूडेंट्स ने ऐसा किया था।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप