आरक्षण भीख नहीं है, बीजेपी को हराना जरूरी है- हार्दिक

842
आरक्षण भीख नहीं है, बीजेपी को हराना जरूरी है- हार्दिक
आरक्षण भीख नहीं है, बीजेपी को हराना जरूरी है- हार्दिक

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल आरक्षण की मांग पर अड़े हुए हैं। जी हां, हार्दिक पटेल ने आरक्षण को लेकर मोर्चा खोल दिया है। एक तरफ गुजरात चुनाव है तो दूसरी तरफ हार्दिक आरक्षण की मांग करते नजर आ रहे हैं। आइये खबर पर एक नजर डालते हैं….

हार्दिक पटेल गुजरात में बीजेपी को हराने की अपील करते नजर आ रहे हैं। हार्दिक की ये अपील गुजरात की जनता किस हद तक सुनती है, ये तो खैर गुजरात चुनाव के नतीजें ही बताएंगे।

yhf -

आरक्षण को लेकर पाटीदार नेता ने बीजेपी को दो टूक में कहा कि आरक्षण भीख नहीं है, जरूरी है। हार्दिक ने ट्वीट करते हुए कहा कि आरक्षण भीख नहीं प्रतिनिधित्व हैं। आरक्षण हमारी मुख्य माँग हैं। संवैधानिक माँग करने का हमें अधिकार हैं। भाजपा ने पटेल युवा पर गोली और लाठियाँ चलाई हैं। भाजपा ने हमारे स्वामान पर वार किया हैं। आरक्षण हमारी प्राथमिकता है। भाजपा को हराना ज़रूरी है।

साथ ही हार्दिक ने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि जब मैं अकेला मांगता था तब गलत था लेकिन अब करोड़ों लोगों की मांग है तो यह जनता के विकास के लिए जरूरी है।

ये भी पढ़ेशिक्षा में व्यापार, युवा बेरोजगार तो ये कैसा विकास- हार्दिक पटेल

बहरहाल, हार्दिक पटेल की कोशिश रंग लाती है या नहीं ये तो खैर वक्त ही बताएगा।