Hardik Pandya IND vs PAK: भारत को सताने लगा था हार का डर, हार्दिक पंड्या ने आखिरी दो ओवर में यूं पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत

198
Hardik Pandya IND vs PAK: भारत को सताने लगा था हार का डर, हार्दिक पंड्या ने आखिरी दो ओवर में यूं पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत


Hardik Pandya IND vs PAK: भारत को सताने लगा था हार का डर, हार्दिक पंड्या ने आखिरी दो ओवर में यूं पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत

दुबई: एशिया कप (Asia Cup) के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को 5 विकेट से हरा दिया है। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल दुबई की विकेट पर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए। उनके गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और भारत को हमेशा बैकफुट पर रहा। इसके बाद भी टीम इंडिया ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस जीत में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सबसे बड़ी हीरो रहे। उन्होंने 19वें और 20वें ओवर में 4 बाउंड्री लगाकर भारत को जीत दिला दी। उन्होंने 17 गेंदों पर 33 रन बनाए।

आखिरी दो ओवर का रोमांच

भारत को दो ओवर में जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी। टी20 में तो आखिरी ओवर में इतने रन बनते हैं लेकिन यहां पिच अलग ही थी। गेंद को टाइम करना भी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा था। ऐसे में भारत को हार का डर सताना गया था। 19वां ओवर हारिस राउफ लेकर आए। उन्होंने पहली दो गेंदों पर 2 रन दिए। ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक ने मिड ऑफ के ऊपर से चौका लगाया। यहां बाबर की खराब फील्डिंग ने भी उनका साथ दिया। अगली गेंद पर हार्दिक ने लॉन्ग ऑन और डीप मिड विकेट के बीच से चौका लगाया। 5वीं गेंद डॉट रही लेकिन छठी गेंद को हार्दिक ने एक बार फिर बाउंड्री के बाहर भेज दिया।

19वां ओवर
पहली गेंद: एक रन (हार्दिक)
दूसरी गेंद: एक रन (जडेजा)
तीसरी गेंद: 4 रन (हार्दिक)
चौथी गेंद: 4 रन (हार्दिक)
पांचवीं गेंद: कोई रन नहीं
छठी गेंद: 4 रन (हार्दिक)

20वें ओवर में भारत को 7 रनों की जरूरत थी। पहली ही गेंद पर बड़ा छक्का लगाने की कोशिश में रविंद्र जडेजा (35) मोहम्मद नवाज की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद क्रीज पर उतरे दिनेश कार्तिक ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया। तीसरी गेंद हार्दिक कवर की तरफ खेलना चाहते थे, लेकिन वह सीधे फील्डर के हाथ में चली गई। अब भारत को चाहिए थे 3 गेंद पर 6 रन। आत्मविश्वास से भरे हार्दिक ने चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाकर भारत को एशिया कप में लगातार 13वीं जीत दिला दी।

20वां ओवर
पहली गेंद: विकेट (जडेजा)
दूसरी गेंद: एक रन (कार्तिक)
तीसरी गेंद: कोई रन नहीं (हार्दिक)
चौथी गेंद: छक्का (हार्दिक पंड्या)

IND vs PAK Asia Cup: भारत को जीत की ‘हार्दिक’ बधाई, 10 महीने बाद पाकिस्तान को पीटकर लिया दिल तोड़ने वाली हार का बदलाnavbharat times -Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाकर दिलाई जीत, कप्तान रोहित शर्मा हुए गदगद, तारीफ करते नहीं थक रहेnavbharat times -Ind vs Pak: हार्दिक पंड्या ने उतारा बुखार, चहल को छक्का मारकर इतरा रहा था पाकिस्तानी, कार्तिक का धांसू कैच



Source link