Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने कर दिया ऐसा काम, क्या अब सूर्यकुमार को टेस्ट टीम में जगह मिलेगी?

155
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने कर दिया ऐसा काम, क्या अब सूर्यकुमार को टेस्ट टीम में जगह मिलेगी?


Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने कर दिया ऐसा काम, क्या अब सूर्यकुमार को टेस्ट टीम में जगह मिलेगी?

मुंबई: भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पिछले साल सीमित ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल करने का समर्थन किया है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती मुकाबले से पहले हार्दिक ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप के उपकप्तान का समर्थन करते हुए कहा कि सूर्यकुमार खेल के तीनों प्रारूप में टीम के अहम सदस्य हो सकते हैं। सूर्यकुमार ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट खेलने का इरादा जाहिर करते हुए कहा था कि वह देश के लिए लाल गेंद से क्रिकेट खेलने का हमेशा सपना देखते रहे है। वह उन गिने-चुने मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने इस सत्र में रणजी ट्रॉफी का मैच खेला है। मुंबई के इस बल्लेबाज ने लगभग तीन वर्षों के बाद पिछले महीने रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए 80 गेंदों पर 90 रन की मनोरंजक पारी खेली थी।

हार्दिक ने कहा कि सूर्यकुमार में मैच का रुख बदलने की क्षमता है और टीम मैनेजमेंट के लिए ‘सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी’ है। हार्दिक ने कहा, ‘मैंने सूर्या के लिए अतीत में कहा है कि उसने देर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया। मैं हमेशा चाहता था कि वह 2020 में ही भारतीय टीम का हिस्सा बने। लेकिन, दुर्भाग्य से यह संभव नहीं हुआ। उसने उन चीजों को अब हासिल किया जो अतित में कर सकता था।’

उन्होंने कहा, ‘मैं इसके लिए उसे केवल शुभकामनाएं दे सकता हूं और मुझे उम्मीद है कि वह भारतीय टीम के लिए दौड़ जारी रखेगा और जीवन में और आगे बढ़ेगा और अधिक रन बनायेगा। मेरे और मेरी टीम के लिए सूर्या शानदार रहा है।’

हार्दिक ने संकेत दिया कि वह श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में अपने उत्तराधिकारी पर काफी हद तक निर्भर रहेंगे उन्होंने कहा, ‘वह सभी प्रारूपों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और मुझे टेस्ट में उसकी सफलता पर कोई संदेह नहीं है। वह कभी भी खेल के रूख को बदलने की क्षमता रखता है। मुझे यकीन है कि चयनकर्ता और कप्तान की नजर उस पर है।’

हार्दिक ने कहा, ‘सीमित ओवरों में उसकी उपयोगिता सब को पता है, मुझे यह बताने की जरूरत नहीं कि वह हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। मेरे लिए कप्तान के तौर पर और टीम प्रबंधन के लिए वह हमारा सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। हम चाहते हैं कि वह और अच्छा प्रदर्शन करें।’

Controversial Catch BBL: बाउंड्री के बाहर लिया कैच फिर भी बल्लेबाज आउट, क्रिकेट वर्ल्ड में हंगामा, जानें क्या कहता है नियम
navbharat times -Rohit Sharma: क्या टेस्ट और वनडे से जाएगी रोहित शर्मा की कप्तानी? BCCI की रिव्यू मीटिंग में लिया गया बड़ा फैसला
navbharat times -Kapil Dev: ड्राइवर का खर्चा तो उठा सकते हो…पंत की ‘नासमझी’ पर बिफरे कपिल देव, माननी चाहिए उनकी यह सलाह
navbharat times -IND vs SL: नए साल में हार्दिक पांड्या की अब एक ही जिद, जो विराट और रोहित से न हो पाया वो करके दिखाएंगे



Source link