Hamirpur news : युवती के नदी में कूदने से पहले का वीडियो आया सामने, चौकी प्रभारी,आरक्षी निलंबित,जाने मामला | Video surfaced before the girl jumped into the river in Hamirpur | Patrika News h3>
हमीरपुरPublished: Jul 23, 2023 12:27:47 pm
Advertising
हमीरपुर जिले में बीते 21 जुलाई की देर शाम एक युवती नदी में कूदी थी। जिसकी तलाश अभी भी जारी है। नदी में कूदने वाली युवती का एक वीडियो वायरल हुआ है। जो यमुना पुल का है। इस वीडियो में युवती पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रही है।
Advertising
Hamirpur news : युवती के नदी में कूदने से पहले का वीडियो आया सामने, चौकी प्रभारी,आरक्षी निलंबित,जाने मामला
हालांकि युवती के नदी में कूदने के बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया। बता दे की यह मामला सदर कोतवाली कस्बे में कांशीराम कॉलोनी का है। यहाँ संतोष सोनकर और इम्तियाज खान के परिवारों के बीच बीते दिन शुक्रवार की शाम पानी भरने लेकर झगड़ा हुआ था। मारपीट में इम्तियाज की गभर्वती पत्नी नेहा उर्फ कल्लो घायल हो गई थी। कल्लो की तहरीर पर कोतवाली में संतोष, इसकी पत्नी उर्मिला, पुत्री राधिका और पुत्र संदीप के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
हमीरपुरPublished: Jul 23, 2023 12:27:47 pm
हमीरपुर जिले में बीते 21 जुलाई की देर शाम एक युवती नदी में कूदी थी। जिसकी तलाश अभी भी जारी है। नदी में कूदने वाली युवती का एक वीडियो वायरल हुआ है। जो यमुना पुल का है। इस वीडियो में युवती पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रही है।
Hamirpur news : युवती के नदी में कूदने से पहले का वीडियो आया सामने, चौकी प्रभारी,आरक्षी निलंबित,जाने मामला
हालांकि युवती के नदी में कूदने के बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया। बता दे की यह मामला सदर कोतवाली कस्बे में कांशीराम कॉलोनी का है। यहाँ संतोष सोनकर और इम्तियाज खान के परिवारों के बीच बीते दिन शुक्रवार की शाम पानी भरने लेकर झगड़ा हुआ था। मारपीट में इम्तियाज की गभर्वती पत्नी नेहा उर्फ कल्लो घायल हो गई थी। कल्लो की तहरीर पर कोतवाली में संतोष, इसकी पत्नी उर्मिला, पुत्री राधिका और पुत्र संदीप के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।