Gurugram: जीवन भर की कमाई से बनवाया 4 मंजिला मकान, पड़ोसी की नींव खुदवाई में झुका, अब हरियाणा TCP का नोटिस भी
गुरुग्राम के एक इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि एक इमारत झुक गई है। इलाका डीएलएफ फेज 3 का है। इमारत इतनी झुक गई कि उस बिल्डिंग में रहने वाले लोग डर गई और जल्दी जल्दी सभी लोग उस बिल्डिंग को छोड़कर फ्लैट्स से बाहर आ गए, क्योंकि इमारत गिरने की कगार पर आ चुकी थी।
गुरुग्राम: प्लॉट में नींव की खुदाई के दौरान पड़ोसी का 60 गज में बना 4 मंजिला मकान झुक गया। मामला गुरुग्राम के DLF फेज-3 के यू ब्लॉक का है। जानकारी मिलने के बाद टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट ने सुरक्षा के लिहाज से आसपास लगते मकानों को खाली करा दिया है। घटना 19 जून की है। DTPE ने हादसे के बाद मकान नंबर 8 और 9 के मालिकों को शोकॉज नोटिस जारी किया है। पूरे इलाके में दहशत हो गई है। लोग अपने घरों में रहने से डर रहे हैं।यू ब्लॉक की लेन नंबर 20 में प्लॉट नंबर 9 में नींव की खुदाई हो रही थी। इससे मकान नंबर 8 इस खाली प्लॉट की तरफ करीब 8 इंच तक झुक गया। सूचना पर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट के डीटीपीई मनीष यादव मौके पर पहुंच गए थे।
हाइड्रा से दिया सपोर्ट
सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाइड्रा से सपोर्ट देकर झुके मकान को सहारा दिया। इस मकान में 4 किरायेदार रह रहे थे, जिनसे आनन-फानन में मकान को खाली करवा लिया है। इसके अलावा आसपास लगते तीन-चार मकानों को सुरक्षा के लिहाज से खाली करवा लिया था। फिलहाल सभी मकानों पर ताले लगे हुए हैं।
दोनों मालिकों पर हरियाणा बिल्डिंग कोड के उल्लंघन का आरोप
डीटीपीई ने इस हादसे के बाद मकान नंबर 8 और 9 के मालिकों को नोटिस दिया है। दोनों पर हरियाणा बिल्डिंग कोड के उल्लंघन का आरोप है। आरोप है कि मकान नंबर 8 के मालिक ने निर्माण में उल्लंघन किया है, जबकि प्लॉट नंबर 9 के मालिक पर स्ट्रक्चरल इंजीनियर और आर्किटेक्ट की मौजूदगी में खुदाई नहीं करवाने का आरोप है। DTPE ने खुदाई पर रोक लगा दी है। साइट पर सुरक्षा के इंतजाम करने के आदेश दिए हैं। किसी तरह का हादसा यदि होता है तो प्लॉट मालिक की जिम्मेदारी तय की है।
क्या कहते हैं सिविल डिफेंस के चीफ वॉर्डन
चीफ वॉर्डन, सिविल डिफेंस मोहित शर्मा ने कहा कि सूचना मिलने के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंच गई थी। सुरक्षा के उपाय अपनाते हुए मकान को खाली करवा दिया। आसपास के मकान को भी सुरक्षा के लिहाज से अभी बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। फिलहाल हाइड्रा की मदद से झुके हुए मकान को सपोर्ट देकर रोका गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
TCP डिपार्टमेंट के DTPE मनीष यादव ने कहा कि 4 मंजिला मकान के निर्माण में हरियाणा बिल्डिंग कोड का उल्लंघन हुआ है। ऐसे में इसके मकान मालिक को शोकॉज नोटिस दिया है। साथ ही प्लॉट मालिक को शोकॉज नोटिस देकर काम रोक दिया है। प्लॉट मालिक भी बिना आर्किटेक्ट और स्ट्रक्चरल इंजीनियर की मौजूदगी के खुदाई करवा रहा था। दोनों को 7 दिन के अंदर जवाब देने के आदेश दिए हैं।
क्या बोले मकान मालिक
मकान मालिक के भाई वीरेंदर सिंह ने कहा कि मकान को किराये पर दिया था। DTPE के डीटीपीई आदेश के खाली करवा दिया है। अभी सामान अंदर है। गुरुवार को डीसी से मिलने गए थे, लेकिन उनकी व्यस्तता के चलते मिल नहीं पाए। शुक्रवार को मिलने जाएंगे। जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश की पालन करेंगे।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News
गुरुग्राम के एक इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि एक इमारत झुक गई है। इलाका डीएलएफ फेज 3 का है। इमारत इतनी झुक गई कि उस बिल्डिंग में रहने वाले लोग डर गई और जल्दी जल्दी सभी लोग उस बिल्डिंग को छोड़कर फ्लैट्स से बाहर आ गए, क्योंकि इमारत गिरने की कगार पर आ चुकी थी।
हाइड्रा से दिया सपोर्ट
सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाइड्रा से सपोर्ट देकर झुके मकान को सहारा दिया। इस मकान में 4 किरायेदार रह रहे थे, जिनसे आनन-फानन में मकान को खाली करवा लिया है। इसके अलावा आसपास लगते तीन-चार मकानों को सुरक्षा के लिहाज से खाली करवा लिया था। फिलहाल सभी मकानों पर ताले लगे हुए हैं।
दोनों मालिकों पर हरियाणा बिल्डिंग कोड के उल्लंघन का आरोप
डीटीपीई ने इस हादसे के बाद मकान नंबर 8 और 9 के मालिकों को नोटिस दिया है। दोनों पर हरियाणा बिल्डिंग कोड के उल्लंघन का आरोप है। आरोप है कि मकान नंबर 8 के मालिक ने निर्माण में उल्लंघन किया है, जबकि प्लॉट नंबर 9 के मालिक पर स्ट्रक्चरल इंजीनियर और आर्किटेक्ट की मौजूदगी में खुदाई नहीं करवाने का आरोप है। DTPE ने खुदाई पर रोक लगा दी है। साइट पर सुरक्षा के इंतजाम करने के आदेश दिए हैं। किसी तरह का हादसा यदि होता है तो प्लॉट मालिक की जिम्मेदारी तय की है।
क्या कहते हैं सिविल डिफेंस के चीफ वॉर्डन
चीफ वॉर्डन, सिविल डिफेंस मोहित शर्मा ने कहा कि सूचना मिलने के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंच गई थी। सुरक्षा के उपाय अपनाते हुए मकान को खाली करवा दिया। आसपास के मकान को भी सुरक्षा के लिहाज से अभी बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। फिलहाल हाइड्रा की मदद से झुके हुए मकान को सपोर्ट देकर रोका गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
TCP डिपार्टमेंट के DTPE मनीष यादव ने कहा कि 4 मंजिला मकान के निर्माण में हरियाणा बिल्डिंग कोड का उल्लंघन हुआ है। ऐसे में इसके मकान मालिक को शोकॉज नोटिस दिया है। साथ ही प्लॉट मालिक को शोकॉज नोटिस देकर काम रोक दिया है। प्लॉट मालिक भी बिना आर्किटेक्ट और स्ट्रक्चरल इंजीनियर की मौजूदगी के खुदाई करवा रहा था। दोनों को 7 दिन के अंदर जवाब देने के आदेश दिए हैं।
क्या बोले मकान मालिक
मकान मालिक के भाई वीरेंदर सिंह ने कहा कि मकान को किराये पर दिया था। DTPE के डीटीपीई आदेश के खाली करवा दिया है। अभी सामान अंदर है। गुरुवार को डीसी से मिलने गए थे, लेकिन उनकी व्यस्तता के चलते मिल नहीं पाए। शुक्रवार को मिलने जाएंगे। जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश की पालन करेंगे।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप