Gurjar Community ने जोड़ी Sachin Pilot को Chief Minister बनाने की Demand, तो ‘एक्शन’ में Ashok Gehlot सरकार! | Gurjar Community demands Sachin Pilot as Chief Minister Latest Update | Patrika News

113
Gurjar Community ने जोड़ी Sachin Pilot को Chief Minister बनाने की Demand, तो ‘एक्शन’ में Ashok Gehlot सरकार! | Gurjar Community demands Sachin Pilot as Chief Minister Latest Update | Patrika News

Gurjar Community ने जोड़ी Sachin Pilot को Chief Minister बनाने की Demand, तो ‘एक्शन’ में Ashok Gehlot सरकार! | Gurjar Community demands Sachin Pilot as Chief Minister Latest Update | News 4 Social

इधर, गुर्जरों के इस धड़े का आरोप है कि गहलोत सरकार और भारत जोड़ो आंदोलन के विरोध के ऐलान मात्र से राज्य सरकार बौखला गई है। गुर्जर नेताओं और समाजजनों पर शान्ति भंग के नोटिस जारी कर उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है।

क्या नोटिस जारी करके होगी समझौते की पालना? : बैंसला
गहलोत सरकार और भारत जोड़ो यात्रा के खिलाफ मोर्चा खोले धड़े का नेतृत्व कर रहे गुर्जर नेता विजय बैंसला ने शांति भंग की सूचना पर जारी हो रहे नोटिस पर ऐतराज़ जताया है। सोशल मीडिया पर नोटिस की एक प्रति साझा करते हुए बैंसला ने सरकार पर समाज के लोगों को बेवजह परेशान करने के आरोप लगाए हैं।

गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा है कि गहलोत सरकार समाज के लोगों को शांति भंग के नोटिस जारी कर रही है। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा है कि क्या सरकार इस प्रकार से वर्ष 2019 व 2020 के समझौते की पालना करने की तैयारी कर रही है? गुर्जर नेता ने कहा, ‘एक तो चोरी- ऊपर से सीनाजोरी- फिर कहेंगे कि समाज विरोध क्यों करता है?’

बैंसला ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा, ‘राहुल जी, जिस समाज ने आपकी सरकार बनाई उसी समाज को धमका रहे हैं? क्या नीति है- क्या जादू है?’

अब पायलट को सीएम बनाने की भी मांग
गुर्जर समाज के बैंसला गुट ने अब अपने समाज से जुड़ी लंबित मांगों के साथ समाज के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठानी शुरू कर दी है। गुर्जर नेता विजय बैंसला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में पूरे गुर्जर समाज ने सचिन पायलट के नाम पर ही कांग्रेस पार्टी को वोट दिए थे।

सभी के सहयोग से सरकार बनी: पायलट

सचिन पायलट ने विजय बैंसला के बयान पर कहा कि साल 2013 में हुए चुनाव केंद्र कांग्रेस पार्टी की सीटों पर सिमट गई थी लेकिन उसके बाद 5 साल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने मिलकर मिलजुल कर काम किया और सभी के सहयोग से सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सभी एकजुट हैं और 2023 में फिर से पार्टी की सरकार रिपीट हो सके इसके लिए अभी से ही काम कर रहे हैं।

गौरतलब है कि गुर्जर नेता विजय बैंसला ने पूर्व में बयान देते हुए कहा था कि गुर्जर समाज समाज की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो राहुल गांधी की यात्रा को आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा। वहीं उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर भी बयान दिया था। विजय बैसला के बयान को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और परसादी लाल मीणा ने भी विजय बैसला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि किसी में भी यात्रा को रोकने की हिम्मत नहीं है।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News