GT vs SRH Highlights: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराया, प्लेऑफ में पक्की की जगह h3>
20 ओवर की समाप्ति 1,0,1,4,1,0, (154 रन 9 विकेट )
23:45, May 15 2023
0Hyderabad – 154/9 20.0 ओवर्स
फजलहक फारूकी को राहुल तेवतिया, डॉट गेंद!!! इसी के साथ गुजरात ने हैदराबाद की टीम को 34 रनों से शिकस्त देते हुए प्ले ऑफस में अपनी जगह पक्की कर ली है!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| इसी के साथ गुजरात की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
23:22, May 15 2023
1Hyderabad – 154/9 19.5 ओवर्स
मयंक मार्कंडेय को राहुल तेवतिया, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
23:27, May 15 2023
4Hyderabad – 153/9 19.4 ओवर्स
मयंक मार्कंडेय को राहुल तेवतिया, चौका!! कैच ड्रॉप होता हुआ!!! मयंक मार्कंडेय को मिला जीवनदान!!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया| गेंद सीधा फील्डर राशिद खान की ओर गई जहाँ से उन्होंने कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ को लगकर ज़मीन पर टप्पा खाई और सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
23:21, May 15 2023
1Hyderabad – 149/9 19.3 ओवर्स
फजलहक फारूकी को राहुल तेवतिया, कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
23:20, May 15 2023
0Hyderabad – 148/9 19.2 ओवर्स
फजलहक फारूकी को राहुल तेवतिया, टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
23:26, May 15 2023
1Hyderabad – 148/9 19.1 ओवर्स
मयंक मार्कंडेय को राहुल तेवतिया, आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिल गया|
19 ओवर की समाप्ति 6,4,1,0(W),0,0, (147 रन 9 विकेट )
23:19, May 15 2023
0Hyderabad – 147/9 19.0 ओवर्स
फजलहक फारूकी को मोहित शर्मा, डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक और सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| रन नहीं आ सका| 6 गेंदों पर 42 रनों की दरकार है|
23:18, May 15 2023
0Hyderabad – 147/9 18.5 ओवर्स
फजलहक फारूकी को मोहित शर्मा, कोई रन नहीं, शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये|
23:17, May 15 2023
WHyderabad – 147/9 18.4 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को मोहित शर्मा, आउट!!! कैच आउट!!! भुवनेश्वर कुमार 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! मोहित शर्मा के हाथ लगी चौथी विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर हवा में खेला| फील्डर राशिद खान से बाउंड्री लाइन से आगे की ओर भागकर एक शानदार रनिंग कैच पकड़ा| 147/9 हैदराबाद|
23:16, May 15 2023
1Hyderabad – 147/8 18.3 ओवर्स
मयंक मार्कंडेय को मोहित शर्मा, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
23:15, May 15 2023
4Hyderabad – 146/8 18.2 ओवर्स
मयंक मार्कंडेय को मोहित शर्मा, चौका!!! एक और बेहतरीन शॉट और मिली बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ के सर के ऊपर से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
23:14, May 15 2023
6Hyderabad – 142/8 18.1 ओवर्स
मयंक मार्कंडेय को मोहित शर्मा, छक्का!!! मयंक मार्कंडेय के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
23:12, May 15 2023
1Hyderabad – 136/8 18.0 ओवर्स
मयंक मार्कंडेय को यश दयाल, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद जहाँ से बल्लेबाज़ ने एक रन लिया|
18 ओवर की समाप्ति 0,2,1(1WD),4,1,0, (135 रन 8 विकेट )
23:11, May 15 2023
0Hyderabad – 135/8 17.5 ओवर्स
मयंक मार्कंडेय को यश दयाल, कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
23:10, May 15 2023
1Hyderabad – 135/8 17.4 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को यश दयाल, क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
23:10, May 15 2023
4Hyderabad – 134/8 17.3 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को यश दयाल, चौका!!! भुवि के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर गैप में शॉट लगाया जहाँ से मिला चार रन|
23:09, May 15 2023
WDHyderabad – 130/8 17.3 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को यश दयाल, वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
23:09, May 15 2023
2Hyderabad – 129/8 17.2 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को यश दयाल, दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर 2 रन लिया|
23:08, May 15 2023
0Hyderabad – 127/8 17.1 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को यश दयाल, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17 ओवर की समाप्ति 1,1,1,1,0(W),0, (127 रन 8 विकेट )
23:06, May 15 2023
0Hyderabad – 127/8 17.0 ओवर्स
मयंक मार्कंडेय को मोहम्मद शमी, डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
23:05, May 15 2023
WHyderabad – 127/8 16.5 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को मोहम्मद शमी, आउट!!! कैच आउट!!! हैदराबाद की अंतिम उम्मीद भी अब पवेलियन की ओर लौटती हुई!! 68 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!!! हेनरिक क्लासेन 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! मोहम्मद शमी के हाथ लगी चौथी विकेट| ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| गेंद सीधा फील्डर डेविड मिलर के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| 127/8 हैदराबाद|
23:04, May 15 2023
1Hyderabad – 127/7 16.4 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को मोहम्मद शमी, ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलना चाहा| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
23:03, May 15 2023
1Hyderabad – 126/7 16.3 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को मोहम्मद शमी, बैक फुट से गेंद को सामने की ओर खेलकर एक रन लिया|
23:02, May 15 2023
1Hyderabad – 125/7 16.2 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को मोहम्मद शमी, ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
23:04, May 15 2023
1Hyderabad – 124/7 16.1 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को मोहम्मद शमी, गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
23:01, May 15 2023
0Hyderabad – 123/7 16.0 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को राहुल तेवतिया, विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
16 ओवर की समाप्ति 1,4(4LB),1(1WD),1,4,1, (123 रन 7 विकेट )
22:59, May 15 2023
1Hyderabad – 123/7 15.5 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को नूर अहमद, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर ज़ोर से शॉट लगाया| गेंदबाज़ के पैर में लगकर गेंद लॉन्ग ऑफ की ओर गई जहाँ से 1 रन मिल गया| दर्द में नज़र आते हुए गेंदबाज़ नूर अहमद|
22:58, May 15 2023
4Hyderabad – 122/7 15.4 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को नूर अहमद, चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
22:57, May 15 2023
1Hyderabad – 118/7 15.3 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को नूर अहमद, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
22:57, May 15 2023
WDHyderabad – 117/7 15.3 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को नूर अहमद, वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
22:56, May 15 2023
0Hyderabad – 116/7 15.2 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को नूर अहमद, चौका!! लेग बाई के रूप में मिला रन| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं हुआ और पैड्स को लगती हुई बॉल कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
22:57, May 15 2023
1Hyderabad – 112/7 15.1 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को नूर अहमद, ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
15 ओवर की समाप्ति 1,0,1,4,1,0, (111 रन 7 विकेट )
22:54, May 15 2023
0Hyderabad – 111/7 15.0 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को मोहित शर्मा, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया| हैदराबाद को अब जीत के लिए 30 गेंदों पर 78 रनों की दरकार है|
22:53, May 15 2023
1Hyderabad – 111/7 14.5 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को मोहित शर्मा, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
22:53, May 15 2023
4Hyderabad – 110/7 14.4 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को मोहित शर्मा, चौका!!! हेनरिक क्लासेन के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
22:52, May 15 2023
1Hyderabad – 106/7 14.3 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को मोहित शर्मा, आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
22:51, May 15 2023
0Hyderabad – 105/7 14.2 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को मोहित शर्मा, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
22:50, May 15 2023
1Hyderabad – 105/7 14.1 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को मोहित शर्मा, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
14 ओवर की समाप्ति 1,4,0,1,0,1, (104 रन 7 विकेट )
22:49, May 15 2023
1Hyderabad – 104/7 14.0 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को राशिद खान, सिंगल!!! इसी के साथ हेनरिक क्लासेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया!!! बेहतरीन खेल का नमूना पेश किया हेनरिक क्लासेन ने यहाँ पर!!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
22:48, May 15 2023
0Hyderabad – 103/7 13.5 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को राशिद खान, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
22:48, May 15 2023
1Hyderabad – 103/7 13.4 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को राशिद खान, बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर 1 रन लिया|
22:48, May 15 2023
0Hyderabad – 102/7 13.3 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को राशिद खान, ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
22:47, May 15 2023
4Hyderabad – 102/7 13.2 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को राशिद खान, चौका! शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे|
22:47, May 15 2023
1Hyderabad – 98/7 13.1 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को राशिद खान, विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
13 ओवर की समाप्ति 6,1,4,0,1,1, (97 रन 7 विकेट )
22:42, May 15 2023
1Hyderabad – 97/7 13.0 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को नूर अहमद, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
22:42, May 15 2023
1Hyderabad – 96/7 12.5 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को नूर अहमद, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
22:41, May 15 2023
0Hyderabad – 95/7 12.4 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को नूर अहमद, कोई रन नहीं, ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|
22:41, May 15 2023
4Hyderabad – 95/7 12.3 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को नूर अहमद, चौका! काफी शानदार खेला| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और लेट कट किया थर्ड मैन की दिशा में जहाँ से चार रन मिल गए|
22:41, May 15 2023
1Hyderabad – 91/7 12.2 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को नूर अहमद, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
22:40, May 15 2023
6Hyderabad – 90/7 12.1 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को नूर अहमद, छक्का! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए|
22:39, May 15 2023
1Hyderabad – 84/7 12.0 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को यश दयाल, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
22:38, May 15 2023
0Hyderabad – 83/7 11.5 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को यश दयाल, कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
12 ओवर की समाप्ति 0,1,0,1(1WD),1(1WD),0, (83 रन 7 विकेट )
22:38, May 15 2023
0Hyderabad – 83/7 11.4 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को यश दयाल, कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
22:36, May 15 2023
WDHyderabad – 83/7 11.4 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को यश दयाल, वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|
22:36, May 15 2023
WDHyderabad – 82/7 11.4 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को यश दयाल, वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
22:35, May 15 2023
0Hyderabad – 81/7 11.3 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को यश दयाल, कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
22:35, May 15 2023
1Hyderabad – 81/7 11.2 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को यश दयाल, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
22:34, May 15 2023
0Hyderabad – 80/7 11.1 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को यश दयाल, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
11 ओवर की समाप्ति 6,4,1,2,0,1, (80 रन 7 विकेट )
22:33, May 15 2023
1Hyderabad – 80/7 11.0 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को नूर अहमद, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
22:33, May 15 2023
0Hyderabad – 79/7 10.5 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को नूर अहमद, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
22:32, May 15 2023
2Hyderabad – 79/7 10.4 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को नूर अहमद, हलके हाथों से पुश करते हुए दो रन बटोरे|
22:31, May 15 2023
1Hyderabad – 77/7 10.3 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को नूर अहमद, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
22:32, May 15 2023
4Hyderabad – 76/7 10.2 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को नूर अहमद, चौका! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे मिड ऑफ़ की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये|
22:30, May 15 2023
6Hyderabad – 72/7 10.1 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को नूर अहमद, छक्का!!! कैच ड्रॉप हुआ और गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई छह रनों के लिए!! विकेट हासिल करने का बड़ा मौका यहाँ पर गुजरात की टीम ने गंवाया!!! हेनरिक क्लासेन को मिला जीवनदान!! ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद थे जिनके हाथ में लगकर गेंद सीमा रेखा के पार गई छह रनों के लिए|
10 ओवर की समाप्ति 1,1,2,1,1,1, (66 रन 7 विकेट )
22:28, May 15 2023
1Hyderabad – 66/7 10.0 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को राशिद खान, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
22:28, May 15 2023
1Hyderabad – 65/7 9.5 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को राशिद खान, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
22:28, May 15 2023
1Hyderabad – 64/7 9.4 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को राशिद खान, क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
22:27, May 15 2023
2Hyderabad – 63/7 9.3 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को राशिद खान, विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया जहाँ से 2 रन मिल गया|
22:27, May 15 2023
1Hyderabad – 61/7 9.2 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को राशिद खान, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
22:26, May 15 2023
1Hyderabad – 60/7 9.1 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को राशिद खान, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
9 ओवर की समाप्ति 2,0,2,1,0,0(W), (59 रन 7 विकेट )
22:24, May 15 2023
WHyderabad – 59/7 9.0 ओवर्स
मार्को येन्सन को मोहित शर्मा, आउट!!! कैच आउट!!! गुजरात की टीम जीत की ओर अपने क़दम धीरे-धीरे बढ़ती हुई नज़र आ रही है!!! मोहित शर्मा के हाथ लगी तीसरी विकेट!!! मार्को येन्सन 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले का निचला भाग लेकर गेंद सीधा फील्डर हार्दिक पंड्या के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 59/7 हैदराबाद|
22:23, May 15 2023
0Hyderabad – 59/6 8.5 ओवर्स
मार्को येन्सन को मोहित शर्मा, कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
22:22, May 15 2023
1Hyderabad – 59/6 8.4 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को मोहित शर्मा, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
22:21, May 15 2023
2Hyderabad – 58/6 8.3 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को मोहित शर्मा, दुग्गी!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर 2 रन लिया|
22:20, May 15 2023
0Hyderabad – 56/6 8.2 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को मोहित शर्मा, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
22:20, May 15 2023
2Hyderabad – 56/6 8.1 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को मोहित शर्मा, ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर 2 रन लिया|
8 ओवर की समाप्ति 1,0,1,0,1,1, (54 रन 6 विकेट )
22:18, May 15 2023
1Hyderabad – 54/6 8.0 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को राशिद खान, लेग साइड की ओर गेंद क बल्लेबाज़ ने खेला और एक रन लिया|
22:18, May 15 2023
1Hyderabad – 53/6 7.5 ओवर्स
मार्को येन्सन को राशिद खान, ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
22:18, May 15 2023
0Hyderabad – 52/6 7.4 ओवर्स
मार्को येन्सन को राशिद खान, ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
22:17, May 15 2023
1Hyderabad – 52/6 7.3 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को राशिद खान, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
22:17, May 15 2023
0Hyderabad – 51/6 7.2 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को राशिद खान, बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| रन नहीं मिल सका|
22:16, May 15 2023
1Hyderabad – 51/6 7.1 ओवर्स
मार्को येन्सन को राशिद खान, लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने सिंगल लिया|
7 ओवर की समाप्ति 0(W),0,4,0(W),1,0, (50 रन 6 विकेट )
22:15, May 15 2023
0Hyderabad – 50/6 7.0 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को मोहित शर्मा, डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक और सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
22:14, May 15 2023
1Hyderabad – 50/6 6.5 ओवर्स
मार्को येन्सन को मोहित शर्मा, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
22:13, May 15 2023
WHyderabad – 49/6 6.4 ओवर्स
अब्दुल समद को मोहित शर्मा, आउट!!! कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर हैदराबाद की टीम को लगता हुआ!!! बल्लेबाज़ आ रहे हैं और पवेलियन की ओर वापिस जा रहे हैं!!! मोहित शर्मा ने हासिल की एक ही ओवर में दूसरी विकेट!! अब्दुल समद 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद शिवम मावी जिन्होंने पकड़ा कैच| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 49/6 हैदराबाद|
22:12, May 15 2023
4Hyderabad – 49/5 6.3 ओवर्स
अब्दुल समद को मोहित शर्मा, चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
20 ओवर की समाप्ति 1,0,1,4,1,0, (154 रन 9 विकेट )
23:45, May 15 2023
0Hyderabad – 154/9 20.0 ओवर्स
फजलहक फारूकी को राहुल तेवतिया, डॉट गेंद!!! इसी के साथ गुजरात ने हैदराबाद की टीम को 34 रनों से शिकस्त देते हुए प्ले ऑफस में अपनी जगह पक्की कर ली है!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| इसी के साथ गुजरात की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
23:22, May 15 2023
1Hyderabad – 154/9 19.5 ओवर्स
मयंक मार्कंडेय को राहुल तेवतिया, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
23:27, May 15 2023
4Hyderabad – 153/9 19.4 ओवर्स
मयंक मार्कंडेय को राहुल तेवतिया, चौका!! कैच ड्रॉप होता हुआ!!! मयंक मार्कंडेय को मिला जीवनदान!!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया| गेंद सीधा फील्डर राशिद खान की ओर गई जहाँ से उन्होंने कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ को लगकर ज़मीन पर टप्पा खाई और सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
23:21, May 15 2023
1Hyderabad – 149/9 19.3 ओवर्स
फजलहक फारूकी को राहुल तेवतिया, कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
23:20, May 15 2023
0Hyderabad – 148/9 19.2 ओवर्स
फजलहक फारूकी को राहुल तेवतिया, टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
23:26, May 15 2023
1Hyderabad – 148/9 19.1 ओवर्स
मयंक मार्कंडेय को राहुल तेवतिया, आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिल गया|
19 ओवर की समाप्ति 6,4,1,0(W),0,0, (147 रन 9 विकेट )
23:19, May 15 2023
0Hyderabad – 147/9 19.0 ओवर्स
फजलहक फारूकी को मोहित शर्मा, डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक और सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| रन नहीं आ सका| 6 गेंदों पर 42 रनों की दरकार है|
23:18, May 15 2023
0Hyderabad – 147/9 18.5 ओवर्स
फजलहक फारूकी को मोहित शर्मा, कोई रन नहीं, शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये|
23:17, May 15 2023
WHyderabad – 147/9 18.4 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को मोहित शर्मा, आउट!!! कैच आउट!!! भुवनेश्वर कुमार 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! मोहित शर्मा के हाथ लगी चौथी विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर हवा में खेला| फील्डर राशिद खान से बाउंड्री लाइन से आगे की ओर भागकर एक शानदार रनिंग कैच पकड़ा| 147/9 हैदराबाद|
23:16, May 15 2023
1Hyderabad – 147/8 18.3 ओवर्स
मयंक मार्कंडेय को मोहित शर्मा, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
23:15, May 15 2023
4Hyderabad – 146/8 18.2 ओवर्स
मयंक मार्कंडेय को मोहित शर्मा, चौका!!! एक और बेहतरीन शॉट और मिली बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ के सर के ऊपर से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
23:14, May 15 2023
6Hyderabad – 142/8 18.1 ओवर्स
मयंक मार्कंडेय को मोहित शर्मा, छक्का!!! मयंक मार्कंडेय के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
23:12, May 15 2023
1Hyderabad – 136/8 18.0 ओवर्स
मयंक मार्कंडेय को यश दयाल, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद जहाँ से बल्लेबाज़ ने एक रन लिया|
18 ओवर की समाप्ति 0,2,1(1WD),4,1,0, (135 रन 8 विकेट )
23:11, May 15 2023
0Hyderabad – 135/8 17.5 ओवर्स
मयंक मार्कंडेय को यश दयाल, कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
23:10, May 15 2023
1Hyderabad – 135/8 17.4 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को यश दयाल, क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
23:10, May 15 2023
4Hyderabad – 134/8 17.3 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को यश दयाल, चौका!!! भुवि के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर गैप में शॉट लगाया जहाँ से मिला चार रन|
23:09, May 15 2023
WDHyderabad – 130/8 17.3 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को यश दयाल, वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
23:09, May 15 2023
2Hyderabad – 129/8 17.2 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को यश दयाल, दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर 2 रन लिया|
23:08, May 15 2023
0Hyderabad – 127/8 17.1 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को यश दयाल, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17 ओवर की समाप्ति 1,1,1,1,0(W),0, (127 रन 8 विकेट )
23:06, May 15 2023
0Hyderabad – 127/8 17.0 ओवर्स
मयंक मार्कंडेय को मोहम्मद शमी, डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
23:05, May 15 2023
WHyderabad – 127/8 16.5 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को मोहम्मद शमी, आउट!!! कैच आउट!!! हैदराबाद की अंतिम उम्मीद भी अब पवेलियन की ओर लौटती हुई!! 68 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!!! हेनरिक क्लासेन 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! मोहम्मद शमी के हाथ लगी चौथी विकेट| ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| गेंद सीधा फील्डर डेविड मिलर के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| 127/8 हैदराबाद|
23:04, May 15 2023
1Hyderabad – 127/7 16.4 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को मोहम्मद शमी, ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलना चाहा| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
23:03, May 15 2023
1Hyderabad – 126/7 16.3 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को मोहम्मद शमी, बैक फुट से गेंद को सामने की ओर खेलकर एक रन लिया|
23:02, May 15 2023
1Hyderabad – 125/7 16.2 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को मोहम्मद शमी, ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
23:04, May 15 2023
1Hyderabad – 124/7 16.1 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को मोहम्मद शमी, गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
23:01, May 15 2023
0Hyderabad – 123/7 16.0 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को राहुल तेवतिया, विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
16 ओवर की समाप्ति 1,4(4LB),1(1WD),1,4,1, (123 रन 7 विकेट )
22:59, May 15 2023
1Hyderabad – 123/7 15.5 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को नूर अहमद, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर ज़ोर से शॉट लगाया| गेंदबाज़ के पैर में लगकर गेंद लॉन्ग ऑफ की ओर गई जहाँ से 1 रन मिल गया| दर्द में नज़र आते हुए गेंदबाज़ नूर अहमद|
22:58, May 15 2023
4Hyderabad – 122/7 15.4 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को नूर अहमद, चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
22:57, May 15 2023
1Hyderabad – 118/7 15.3 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को नूर अहमद, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
22:57, May 15 2023
WDHyderabad – 117/7 15.3 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को नूर अहमद, वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
22:56, May 15 2023
0Hyderabad – 116/7 15.2 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को नूर अहमद, चौका!! लेग बाई के रूप में मिला रन| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं हुआ और पैड्स को लगती हुई बॉल कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
22:57, May 15 2023
1Hyderabad – 112/7 15.1 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को नूर अहमद, ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
15 ओवर की समाप्ति 1,0,1,4,1,0, (111 रन 7 विकेट )
22:54, May 15 2023
0Hyderabad – 111/7 15.0 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को मोहित शर्मा, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया| हैदराबाद को अब जीत के लिए 30 गेंदों पर 78 रनों की दरकार है|
22:53, May 15 2023
1Hyderabad – 111/7 14.5 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को मोहित शर्मा, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
22:53, May 15 2023
4Hyderabad – 110/7 14.4 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को मोहित शर्मा, चौका!!! हेनरिक क्लासेन के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
22:52, May 15 2023
1Hyderabad – 106/7 14.3 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को मोहित शर्मा, आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
22:51, May 15 2023
0Hyderabad – 105/7 14.2 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को मोहित शर्मा, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
22:50, May 15 2023
1Hyderabad – 105/7 14.1 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को मोहित शर्मा, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
14 ओवर की समाप्ति 1,4,0,1,0,1, (104 रन 7 विकेट )
22:49, May 15 2023
1Hyderabad – 104/7 14.0 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को राशिद खान, सिंगल!!! इसी के साथ हेनरिक क्लासेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया!!! बेहतरीन खेल का नमूना पेश किया हेनरिक क्लासेन ने यहाँ पर!!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
22:48, May 15 2023
0Hyderabad – 103/7 13.5 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को राशिद खान, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
22:48, May 15 2023
1Hyderabad – 103/7 13.4 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को राशिद खान, बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर 1 रन लिया|
22:48, May 15 2023
0Hyderabad – 102/7 13.3 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को राशिद खान, ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
22:47, May 15 2023
4Hyderabad – 102/7 13.2 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को राशिद खान, चौका! शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे|
22:47, May 15 2023
1Hyderabad – 98/7 13.1 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को राशिद खान, विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
13 ओवर की समाप्ति 6,1,4,0,1,1, (97 रन 7 विकेट )
22:42, May 15 2023
1Hyderabad – 97/7 13.0 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को नूर अहमद, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
22:42, May 15 2023
1Hyderabad – 96/7 12.5 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को नूर अहमद, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
22:41, May 15 2023
0Hyderabad – 95/7 12.4 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को नूर अहमद, कोई रन नहीं, ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|
22:41, May 15 2023
4Hyderabad – 95/7 12.3 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को नूर अहमद, चौका! काफी शानदार खेला| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और लेट कट किया थर्ड मैन की दिशा में जहाँ से चार रन मिल गए|
22:41, May 15 2023
1Hyderabad – 91/7 12.2 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को नूर अहमद, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
22:40, May 15 2023
6Hyderabad – 90/7 12.1 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को नूर अहमद, छक्का! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए|
22:39, May 15 2023
1Hyderabad – 84/7 12.0 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को यश दयाल, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
22:38, May 15 2023
0Hyderabad – 83/7 11.5 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को यश दयाल, कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
12 ओवर की समाप्ति 0,1,0,1(1WD),1(1WD),0, (83 रन 7 विकेट )
22:38, May 15 2023
0Hyderabad – 83/7 11.4 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को यश दयाल, कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
22:36, May 15 2023
WDHyderabad – 83/7 11.4 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को यश दयाल, वाइड! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|
22:36, May 15 2023
WDHyderabad – 82/7 11.4 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को यश दयाल, वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
22:35, May 15 2023
0Hyderabad – 81/7 11.3 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को यश दयाल, कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
22:35, May 15 2023
1Hyderabad – 81/7 11.2 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को यश दयाल, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
22:34, May 15 2023
0Hyderabad – 80/7 11.1 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को यश दयाल, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
11 ओवर की समाप्ति 6,4,1,2,0,1, (80 रन 7 विकेट )
22:33, May 15 2023
1Hyderabad – 80/7 11.0 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को नूर अहमद, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
22:33, May 15 2023
0Hyderabad – 79/7 10.5 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को नूर अहमद, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
22:32, May 15 2023
2Hyderabad – 79/7 10.4 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को नूर अहमद, हलके हाथों से पुश करते हुए दो रन बटोरे|
22:31, May 15 2023
1Hyderabad – 77/7 10.3 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को नूर अहमद, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
22:32, May 15 2023
4Hyderabad – 76/7 10.2 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को नूर अहमद, चौका! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे मिड ऑफ़ की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये|
22:30, May 15 2023
6Hyderabad – 72/7 10.1 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को नूर अहमद, छक्का!!! कैच ड्रॉप हुआ और गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई छह रनों के लिए!! विकेट हासिल करने का बड़ा मौका यहाँ पर गुजरात की टीम ने गंवाया!!! हेनरिक क्लासेन को मिला जीवनदान!! ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद थे जिनके हाथ में लगकर गेंद सीमा रेखा के पार गई छह रनों के लिए|
10 ओवर की समाप्ति 1,1,2,1,1,1, (66 रन 7 विकेट )
22:28, May 15 2023
1Hyderabad – 66/7 10.0 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को राशिद खान, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
22:28, May 15 2023
1Hyderabad – 65/7 9.5 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को राशिद खान, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
22:28, May 15 2023
1Hyderabad – 64/7 9.4 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को राशिद खान, क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
22:27, May 15 2023
2Hyderabad – 63/7 9.3 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को राशिद खान, विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया जहाँ से 2 रन मिल गया|
22:27, May 15 2023
1Hyderabad – 61/7 9.2 ओवर्स
भुवनेश्वर कुमार को राशिद खान, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
22:26, May 15 2023
1Hyderabad – 60/7 9.1 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को राशिद खान, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
9 ओवर की समाप्ति 2,0,2,1,0,0(W), (59 रन 7 विकेट )
22:24, May 15 2023
WHyderabad – 59/7 9.0 ओवर्स
मार्को येन्सन को मोहित शर्मा, आउट!!! कैच आउट!!! गुजरात की टीम जीत की ओर अपने क़दम धीरे-धीरे बढ़ती हुई नज़र आ रही है!!! मोहित शर्मा के हाथ लगी तीसरी विकेट!!! मार्को येन्सन 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले का निचला भाग लेकर गेंद सीधा फील्डर हार्दिक पंड्या के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 59/7 हैदराबाद|
22:23, May 15 2023
0Hyderabad – 59/6 8.5 ओवर्स
मार्को येन्सन को मोहित शर्मा, कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
22:22, May 15 2023
1Hyderabad – 59/6 8.4 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को मोहित शर्मा, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
22:21, May 15 2023
2Hyderabad – 58/6 8.3 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को मोहित शर्मा, दुग्गी!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर 2 रन लिया|
22:20, May 15 2023
0Hyderabad – 56/6 8.2 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को मोहित शर्मा, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
22:20, May 15 2023
2Hyderabad – 56/6 8.1 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को मोहित शर्मा, ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर 2 रन लिया|
8 ओवर की समाप्ति 1,0,1,0,1,1, (54 रन 6 विकेट )
22:18, May 15 2023
1Hyderabad – 54/6 8.0 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को राशिद खान, लेग साइड की ओर गेंद क बल्लेबाज़ ने खेला और एक रन लिया|
22:18, May 15 2023
1Hyderabad – 53/6 7.5 ओवर्स
मार्को येन्सन को राशिद खान, ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
22:18, May 15 2023
0Hyderabad – 52/6 7.4 ओवर्स
मार्को येन्सन को राशिद खान, ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
22:17, May 15 2023
1Hyderabad – 52/6 7.3 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को राशिद खान, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
22:17, May 15 2023
0Hyderabad – 51/6 7.2 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को राशिद खान, बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| रन नहीं मिल सका|
22:16, May 15 2023
1Hyderabad – 51/6 7.1 ओवर्स
मार्को येन्सन को राशिद खान, लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने सिंगल लिया|
7 ओवर की समाप्ति 0(W),0,4,0(W),1,0, (50 रन 6 विकेट )
22:15, May 15 2023
0Hyderabad – 50/6 7.0 ओवर्स
हेनरिक क्लासेन को मोहित शर्मा, डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक और सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
22:14, May 15 2023
1Hyderabad – 50/6 6.5 ओवर्स
मार्को येन्सन को मोहित शर्मा, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
22:13, May 15 2023
WHyderabad – 49/6 6.4 ओवर्स
अब्दुल समद को मोहित शर्मा, आउट!!! कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर हैदराबाद की टीम को लगता हुआ!!! बल्लेबाज़ आ रहे हैं और पवेलियन की ओर वापिस जा रहे हैं!!! मोहित शर्मा ने हासिल की एक ही ओवर में दूसरी विकेट!! अब्दुल समद 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद शिवम मावी जिन्होंने पकड़ा कैच| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 49/6 हैदराबाद|
22:12, May 15 2023
4Hyderabad – 49/5 6.3 ओवर्स
अब्दुल समद को मोहित शर्मा, चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|