GT vs MI: मुंबई इंडियंस को मिली लगातार दूसरी हार, गुजरात टाइटंस ने 36 रनों से जीता मैच – News4Social

6
GT vs MI: मुंबई इंडियंस को मिली लगातार दूसरी हार, गुजरात टाइटंस ने 36 रनों से जीता मैच  – News4Social

GT vs MI: मुंबई इंडियंस को मिली लगातार दूसरी हार, गुजरात टाइटंस ने 36 रनों से जीता मैच – News4Social

Image Source : PTI
GT vs MI

IPL 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच को गुजरात ने 36 रनों से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई। गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने शानदार अर्धशतक लगाया। यह इस सीजन गुजरात की पहली जीत है। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए यह लगातार दूसरी हार है।

साई सुदर्शन ने खेली शानदार पारी 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात को शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। गिल 27 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए और अर्धशतक लगाने से चूक गए। गिल के आउट होने के बाद जोस बटलर ने सुदर्शन के साथ मिलकर 51 रनों की पार्टनरशिप की, लेकिन वह 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सुदर्शन ने आईपीएल करियर का अपना आठवां अर्धशतक लगाया और वह 63 रन बनाकर आउट हुए। सुदर्शन के आउट होते ही गुजरात की रन गति पर लगाम लग गया और टीम 200 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई। गुजरात के लिए शेरफाने रदरफोर्ड ने 18 रन, शाहरुख खान ने 9 रन, राशिद खान ने 6 और आर साई किशोर ने एक रन बनाए, जबकि कगिसो रबाडा सात रन बनाकर नाबाद लौटे। 

सूर्या नहीं दिला पाए टीम को जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में टीम को पहला झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा लगातार दो गेंदों में दो चौके लगाने के बाद तीसरी गेंद पर बोल्ड हुए। उन्हें सिराज ने आउट किया। उनके आउट होने के बाद नंबर 3 पर तिलक वर्मा आए। उन्होंने रिकेलटन के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 35 तक पहुंचाया। रिकेलटन 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई। जब ऐसा लगने लगा था कि मुंबई इंडियंस इस मैच में अपनी पकड़ को मजबूत कर रही है तभी प्रसिद्ध कृष्णा ने तिलक वर्मा को आउट कर मैच में गुजरात की वापसी करवाई। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। सूर्या ने इस मैच में 28 गेंदों में 48 रन बनाए। उनके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने 11 रन बनाए। वहीं नमन धीर और मिचेल सैंटनर ने 18-18 रनों की पारी खेली।

Latest Cricket News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News