अब गूगल ने भी दिया आधा कश्मीर पाकिस्तान-चीन को

843

शनिवार ,12 मई 2018 की सुबह , गूगल पर भारत का नक्शा कोई और ही कहानी बयान कर रहा है l आपको बता दें कि आज गूगल पर भारत के नक़्शे का एक अलग ही रूप देखने को मिला, दरअसल गूगल ने भारत के का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर को आधा पाकिस्तान और आधा चीन का हिस्सा दिखाया है l ये मामला गंभीर होने के साथ –साथ चौका देने वाला भी है l

IMG 12052018 110135 0 -

1947 से है कश्मीर पर नज़र
भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को विवाद का मुद्दा कोई नयी बात नही है l सन 1947 में बंटवारे के बाद से ही पाकिस्तान कश्मीर को अपना हिस्सा कह रहा है l इस विवाद ने हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच कभी रिश्ते ठीक नहीं होने दिए l जब-जब दोनों मुल्कों के बीच दोस्ती की बात हुई , कश्मीर के मुद्दे ने एक नयी दुश्मनी को जन्म दिया l जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न हिस्सा है , कश्मीर को विश्व भर में धरती पर स्वर्ग की उपमा दी गयी है l यह विश्व भर में अपनी ख़ूबसूरती के लिए प्रख्यात है l आपको बता दें की भारत में कुल 29 राज्य है , लेकिन केवल कश्मीर ही एक ऐसा राज्य है जहाँ के नियम , कानून और रिवाज़ पुरे भारत वर्ष से अलग हैl

आतंकवाद को पाल रहा है नापाक पाक
पाकिस्तान ने कश्मीर को हासिल करने की हर नाकाम कोशिश की है , कभी कश्मीरी युवाओं को भड़का कर ,कभी कश्मीर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर l और कभी आतंकवाद का चोगा पहन कर l आज कश्मीर का हर घर आतंकवाद के डर के साये में जी रहा है l ये बात जग ज़ाहिर है कि पाक आतंकवाद का गढ़ है और यहाँ के बुद्धिजीवी नेता कश्मीर को भारत से छीनने के लिए तालिबान और अलकायदा के नुमयिन्दो को पाल रहे है l बाहरी तौर पर तो नहीं लेकिन भीतरी तौर पर चीन ने कश्मीर मुद्दे पर चुप्पी साध कर हमेशा पाकिस्तान का ही समर्थन किया है l

गूगल की गलती या किसी की नापाक साज़िश
गूगल पर कश्मीर को पाक और चीन का हिस्सा दिखाया गया है , और इसको नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता है l यह गूगल द्वारा की गई एक बड़ी गलती है या किसी की सोची –समझी साज़िश l इसका जवाब भारत का हर नागरिक चाहता है l इस मुद्दे पर सरकार की ओर क्या कहा जायेगा इस बात का हम सभी को इंतज़ार है l एक बात तो साफ़ है कि इस वाकया ने हर हिन्दुस्तानी का खून खौला दिया है l और ऐसा तब हुआ है जब गूगल के CEO स्वयं एक भारतीय है l