अध्यापक बनने का सुनहरा मौका

202
DSSSB
DSSSB
Advertising
Advertising

सभी लोग सरकारी नौकरी की तलाश में रात दिन एक कर देते है. लेकिन फिर भी कुछ युवकों को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है. उसका एक कारण यह भी होता है कि जब फार्म निकलते हैं तो हमें उनके बारे में जानकारी ही नहीं मिल पाती. इसी समस्या को दूर करने के लिए हम आज आपको एक ऐसी नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको वेतन भी अच्छा मिल रहा है. इसके साथ – साथ आपको सम्मान भी बहुत मिलेगा.
अभी DSSSB ने एक विज्ञापन जारी किया है जिसमें TGT, PGT के अलावा दूसरें पदों के लिए भी आवेदन मांगे हैं. इसमें बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं. आईए आपको बताते है कि इस नौकरी के लिए आपको क्या क्या करना पडेगा और किस तरह से आप इसमें अपने फार्म भर सकते है.


विज्ञापन नंबर – 04/20
फॉर्म भरने की शुरुआत तिथि – 24 जनवरी , 2020
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि – 23 फरवरी, 2020
चयन का तरीका- Tier one , Tier two और skill Test द्वारा जहाँ जरूरत हो.
परीक्षा फीस – 100 रूपये . महिला, SC , ST P.W.D. और Ex-serviceman को फीस में छूट है.
PGT के लिए उम्र- 36 साल से नीचे
PGT के लिए pay scale – Rs. 9300-34800 + Grade Pay 4800/-
TGT के लिए उम्र- 30 साल से नीचे
TGT के लिए pay scale – Rs. 9300-34800 + Grade Pay 4600/- Group:

Advertising

यह भी पढ़ें: सहायक कमांडेंट (Assistant commandant) बनने का सुनहरा मौका


पूरी जानकारी के लिए विज्ञापन देखें जिसका लिंक – http://dsssb.delhi.gov.in/sites/default/files/All-PDF/advertisement%2004-20%20pdf.pdf
अगर आप Online इस पद के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आप नीचे दिए हुए लिंक के जरिए इस फार्म भर सकते है-
http://dsssbonline.nic.in/

Advertising