नायब तहसीलदार बनने का सुनहरा मौका

763
सरकारी नौकरी
सरकारी नौकरी

सभी लोग सरकारी नौकरी की तलाश में रात दिन एक कर देते है. लेकिन फिर भी कुछ युवकों को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है, वहीं कुछ लोग अपनी मेहनत और अपने हुनर से किसी भी नौकरी को हासिल कर ही लेते है.लेकिन उसके लिए सबसे जरूरी ये होता है कि आपको समय पर इसकी जानकारी मिल जाए.

इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी नौकरी की जानकारी जिसमें आपको पैसों के साथ सम्मान भी मिलता है. हम बात कर रहे हैं नायब तहसीलदार के पद के साथ – साथ काफी पदों के लिए हरियाणा सरकार ने आवेदन मांगे हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में-


पद का नाम- Election Naib Tehsildar
उम्र- 17 से 42.
Pay Scale: – 35400-112400
शैक्षणिक योग्यता- 1. BA/B.Com or equivalent from a recognized 2.Hindi/Sanskrit as one of the subject in Matriculation or Higher
परीक्षा – 90 नबंर की written परीक्षा होगी तथा 10 नंबर आर्थिक आधार पर दिए जाएगें.
परीक्षा की संभावित तिथि – May and June, 2020.
विज्ञापन प्रकाशित होने की तारिख – 12 फरवरी , 2020.
आवेदन शुरू करने की तिथि – 3 मार्च, 2020
आवेदन की अंतिम तिथि – 24 मार्च, 2020
फीस जमा कराने की अंतिम तिथि – 27 मार्च, 2020

यह भी पढ़ें: अब NRA द्वारा होगी गैर-राजपत्रित पदों पर भर्ती

इसके अलावा भी काफी पदों के लिए इस विज्ञापन में आवेदन मांगे गए हैं, आवेदन आप हरियाणा staff selection commission की Official WebSite पर जाकर कर सकते हैं .